9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Instant Idli Batter Recipe: बिना फर्मेंट किए बनाएं सॉफ्ट इडली, ये ट्रिक जानकर चौंक जाएंगे आप 

Instant Idli Batter Recipe: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर किसी के पास इतना समय नहीं होता. ऐसे में इंस्टेंट इडली बैटर एक बेहतरीन विकल्प है. इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसमें न तो रातभर भिगोने की जरूरत होती है और न ही लंबा फर्मेंटेशन करना पड़ता है. सिर्फ कुछ आसान सामग्रियों से कुछ ही मिनटों में सॉफ्ट, फूली हुई और स्वादिष्ट इडली तैयार की जा सकती है.

Instant Idli Batter Recipe: इडली दक्षिण भारतीय खाने की सबसे लोकप्रिय और हेल्दी डिश मानी जाती है. आमतौर पर इडली का बैटर बनाने में कई घंटे का समय लगता है, क्योंकि उसे फर्मेंट करना पड़ता है. लेकिन आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हर किसी के पास इतना समय नहीं होता. ऐसे में इंस्टेंट इडली बैटर एक बेहतरीन विकल्प है. इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसमें न तो रातभर भिगोने की जरूरत होती है और न ही लंबा फर्मेंटेशन करना पड़ता है. सिर्फ कुछ आसान सामग्रियों से कुछ ही मिनटों में सॉफ्ट, फूली हुई और स्वादिष्ट इडली तैयार की जा सकती है. यह रेसिपी नाश्ते, बच्चों के टिफिन या हल्के डिनर के लिए एकदम परफेक्ट है.

इंस्टेंट इडली बैटर बनाने के लिए सामग्री 

  • सूजी (रवा) – 1 कप
  • दही – 1 कप
  • पानी – आवश्यकतानुसार
  • ईनो फ्रूट सॉल्ट – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – 1 छोटा चम्मच
  • राई – ½ छोटा चम्मच
  • करी पत्ता – 6–7
  • हरी मिर्च – बारीक कटी (वैकल्पिक)

कैसे तैयार करें इंस्टेंट इडली बैटर 

सूजी भूनें

एक कढ़ाही में थोड़ा सा तेल गर्म करें.  राई और करी पत्ता डालें. अब सूजी डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें.  गैस बंद करके ठंडा होने दें.

बैटर तैयार करें

भुनी हुई सूजी में दही और नमक मिलाएं.  थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा बैटर बनाएं. 15 मिनट के लिए ढककर रखें.

ईनो मिलाएं

इडली बनाने से ठीक पहले बैटर में ईनो डालें.  हल्के हाथ से मिलाएं (ज्यादा न चलाएं).

इडली बनाएं

इडली सांचे में तेल लगाएं. बैटर डालें और 10–12 मिनट स्टीम करें. गरमागरम इडली तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Restaurant Style Fluffy Rice: घर पर ऐसे बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल खिले-खिले चावल, हर दाना रहेगा अलग

यह भी पढ़ें: How To Store Rice In Fridge: क्या आप जानते हैं फ्रिज में रखे चावल कब तक खा सकते हैं? 

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel