Fresh Lime Soda: हर किसी को खाना खाने के बाद कुछ ऐसा पीने का मन करता है जो की खाने को पचा दे. फ्रेश लाइम सोडा एक बहुत ही बेहतर ऑप्शन है. ये बनाने में भी आसन और पीने में भी बहुत स्वादिष्ट होता है. ये एक ऐसा ड्रिंक है जो कि शरीर को ताजगी से भर देता है. ये आप घर में आए हुए अचानक मेहमानों को भी दे सकते हैं ये उन्हें भी काफी ज्यादा पसंद आएगा. इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस झटपट फ्रेश लाइम सोडा कैसे बना सकते हैं.
लाइम सोडा बनाने के लिए कौन-सी सामग्री की जरूरत होती है?
नींबू – 1
ठंडा सोडा वॉटर – 1 ग्लास
चीनी – 1 से 2 चम्मच (स्वादानुसार)
काला नमक – ¼ चम्मच
सफेद नमक – एक चुटकी
बर्फ के टुकड़े – आवश्यकतानुसार
पुदीने की पत्तियां (वैकल्पिक) – सजावट के लिए
घर पर लाइम सोडा कैसे बना सकते हैं?
एक गिलास में नींबू का रस निचोड़ लें.
उसमें चीनी, काला नमक और सफेद नमक डालें.
अच्छी तरह मिक्स करें जब तक चीनी घुल न जाए.
अब बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से ठंडा सोडा वॉटर डाल दें.
हल्के से चम्मच से मिलाएं और पुदीने की पत्तियों से सजाएं.
क्या लाइम सोडा को मीठा और नमकीन दोनों तरह से बनाया जा सकता है?
हां, बिल्कुल! आप चाहें तो सिर्फ चीनी डालकर मीठा लाइम सोडा बना सकते हैं या फिर नमक डालकर नमकीन लाइम सोडा. बहुत से लोग दोनों का कॉम्बिनेशन यानी स्वीट-सॉल्टी लाइम सोडा पसंद करते हैं.
क्या लाइम सोडा हेल्दी होता है?
हां, यह डाइजेशन के लिए अच्छा होता है और शरीर को गर्मी से राहत देता है. बस ध्यान रखें कि इसमें ज्यादा चीनी न डालें.
लाइम सोडा बिना सोडा के बनाया जा सकता है?
हां, अगर आपके पास सोडा वॉटर नहीं है, तो आप सादा ठंडा पानी या स्पार्कलिंग वॉटर से भी बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Pitha Recipe: झटपट तैयार करें पारंपरिक बिहारी पिठा, स्वाद और मिठास दोनों भरपूर

