14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

House Party Organization Tips: घर पर पार्टी करने का कर रहे हैं प्लान, तो इन टिप्स की मदद लें और बनाएं इसे यादगार

House Party Organization Tips: अगर आप भी घर पर पार्टी ऑर्गेनाइज करने की सोच रहें तो आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं. इन टिप्स का इस्तेमाल करें और पार्टी को यादगार बनाएं.

House Party Organization Tips: किसी भी खास मौके और खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए पार्टी करना एक अच्छा आइडिया होता है. अपने दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताने का ये सबसे मजेदार तरीका है. लेकिन एक परफेक्ट हाउस पार्टी ऑर्गेनाइज करना उतना आसान भी नहीं होता है. इसके लिए पहले से तैयारी करना जरूरी होता है. अगर आप पहले से तैयारी कर के नहीं रखते हैं तो आप पार्टी को सही से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी पार्टी हर किसी की यादों में बस जाए तो आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं. 

सबसे पहले क्या करें?

पार्टी को ऑर्गेनाइज करने से पहले पार्टी की तैयारी से जुड़ी चीजों का लिस्ट बना लें. प्लानिंग करने से आप आसानी से तैयारी कर पाएंगे. आप सजावट की चीजों को पहले से तैयार कर लें. जिन लोगों को आपको बुलाना है उनकी एक लिस्ट बना लें. 

पार्टी के लिए सजावट कैसे करें?

पार्टी के लिए घर को डेकोरेट करें. घर में ऐसी जगह को चुनें जहां पर लोग आसानी से एन्जॉय कर पाएं. इस जगह की सफाई करें और फिर इसे पार्टी के लिए डेकोरेट करें. आप डेकोरेशन में लाइट और ताजे फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सॉफ्ट लाइटिंग और कैंडल्स पार्टी का मूड सेट करने में मदद करती हैं. 

खाने-पीने की तैयारी कैसे करें?

आप खाने में क्या सर्व करना है इसके बारे में पहले से ही तय कर लें. खाने के लिए प्लेट, गिलास और नैपकिन का इंतजाम पहले से कर लें. आप ऐसे स्नैक्स को चुनें जिन्हें पहले से तैयार किया जा सके और जिन्हें सर्व करना आसान हो. आप समोसा,पकौड़े, कटलेट को रख सकते हैं. आप मीठे में चॉकोलेट को रख सकते हैं. ड्रिंक के लिए आप जूस, शरबत, सोडा या कॉफी को रख सकते हैं. 

एंटरटेनमेंट के लिए क्या करें?

एंटरटेनमेंट के लिए आप म्यूजिक की लिस्ट को पहले से तैयार कर लें. डांस फ्लोर और मजेदार गेम्स पार्टी में एनर्जी को बनाए रखते हैं. आप छोटे गेम्स और एक्टिविटी को रख सकते हैं. आप क्विज या कार्ड गेम को खेल सकते हैं. अगर जगह थोड़ी बड़ी है तो आप छोटा डांस फ्लोर भी तैयार कर सकते हैं. 

पल को यादगार कैसे बनाएं?

आप पार्टी के पलों को यादगार बनाने के लिए सभी के साथ फोटो लें. घर के एक कोने में फोटो कॉर्नर बनाएं. इस जगह को सुंदर से सजाएं. आप यहां पर फंकी गॉगल्स, हैट्स, कैप्शन बोर्ड्स या मस्ती भरे साइन बोर्ड को रखें. इन चीजों के साथ फोटो लें. 

यह भी पढ़ें- How To Organize Kitchen: किचन में सामान रहता है बिखरा हुआ, तो ऑर्गेनाइज करने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें- How To Organize Study Table: स्टडी टेबल को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel