22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honey Benefits: कई बीमारियों का इलाज है शहद, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे

Honey Benefits: शहद का सेवन करने से कई सारी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो जाता है. एक शहद में बहुत सारे गुण होने की वजह से ही इसे सेहत का खजाना कहा जाता है. यहां आपको इसके फायदों के बारे में बताएंगे.

Honey Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर शहद को सेहत का खजाना माना जाता है. शहद का सेवन करने से कई सारी समस्याओं से बचने में सहायता मिल सकती है. शहद टेस्टी होने के साथ-साथ सेहत से भी भरपूर होते हैं. कई तरह की बीमारियों में इसका इस्तेमाल घरेलू उपचार के तौर पर किया जाता है. शहद में कैल्शियम, कॉपर, पोटैशियम, मैंगनीज और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. शहद में कई बीमारियों को कंट्रोल करने की क्षमता होती है. चलिए आपको शहद से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.

खांसी को करे कम

शहद में पाए जाने वाले एंटी इंफ्लेमेटरी गुण खांसी को कम करने में काफी हद तक मदद करते हैं. अगर आप भी खांसी के परेशान हैं तो एक चम्मच शहद में हल्दी और थोड़ा सा अदरक का रस मिला लें. इसके बाद इसे दिन में तीन बार पीएं. ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में आपकी खांसी की समस्या दूर हो जाएगी.

हृदय के लिए बेहतर

शहद को दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. इसके अलावा शहद में मौजूद प्रोपोलिस जो कि कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के स्तर को बेहतर करने में काफी सहायक होता है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि

एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण से भरपूर शहद इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और यह कई तरह के संक्रमण और बीमारियों से बचाता है.

बेहतर नींद के लिए जरूरी

अगर आपको अच्छी नींद चाहिए तो फिर आप शहद का सेवन करना शुरू कर दें. इसके लिए एक ग्लास गर्म दूध में एक चम्मच शहद मिला कर पी लें. इससे आपको गहरी नींद आएगी.

वजन घटाने उपाय

शहद से वजन कम करने में भी मदद मिलती है. साथ ही ह भूख को भी काफी हद तक कंट्रोल करता है. वजन कम करने के लिए आपको रोजाना सुबह खाली पेट में एक ग्लास गुनगुने पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर पी लेना होगा.

इसे भी पढ़ें: Health Tips: ठंड में हार्ट अटैक से बचना है, तो डाइट में शामिल करें ये फल, मिलेंगे और भी कई फायदे

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता का अनुभव हासिल करने के बाद अब मैं बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हूं. कोलकाता में दैनिक जागरण समेत कई अखबारों के लिए मैंने रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का काम किया है. वर्तमान में मैं प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हूं, जहां अपने अनुभव और लेखन कौशल के जरिए पाठकों तक लाइफ स्टाइल की खबरें पहुंचाने का काम कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel