Homemade Gel Moisturizer: गर्मी के दिनों में त्वचा चिपचिपी और तैलीय हो जाती है, जिसकी वजह से जेल मॉइस्चराइजर लगाने की सलाह दी जाती है. लेकिन बाजार में मिलने वाले जेल मॉइस्चराइजर महंगे होने के साथ ही कई बार आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट्स भी दिखा सकते हैं. इसलिए आप घर पर ही नेचुरल चीजों से जेल मॉइस्चराइजर तैयार कर अपनर स्किन का ग्लो बढ़ा सकते हैं. इसके लिए हम आपको बताएंगे की आप कैसे बहुत ही आसानी और नेचुरल चीजों से गर्मी के लिए बेस्ट जेल मॉइस्चराइजर बना इस्तेमाल कर सकते हैं.
सामग्री:
अलसी के बीज – 2 चम्मच
चावल के दाने – 2 चम्मच
मुलेठी पाउडर – 1 चम्मच
एलोवेरा जेल – 4 चम्मच
ग्लिसरीन – 1/2 चम्मच
नारियल तेल – 1/2 चम्मच
विटामिन इ कैप्सूल – 2
लौंग – 4
विधि:
उबालें: जेल मॉइस्चराइजर तैयार करने के लिए सबसे पहले एक ग्लास पानी में अलसी के बीज, चावल के दाने, मुलेठी पाउडर और लौंग डालकर 5 से 7 मिनट तक उबालें.
छानें: जब यह जेल की तरह बन जाए तो आंच हो जाए तो इसे सूती के कपड़े की मदद से अच्छे से छानकर एक बाउल में रखें.
पीसें: इसके बाद जो जेल आपने छानकर तैयार किया है उसमें से 4 चम्मच मिक्सी में डालें. फिर इसमें एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन, नारियल तेल, विटामिन इ कैप्सूल के ऑयल को भी डालें. इन सभी चीजों को एक साथ मिक्सी में पीस लें. जब यह स्मूथ हो जाए तो इसे एक बाउल में निकाल लें.
स्टोर करें: अब इसे क्रीम के डब्बे में स्टोर करके आप एक महीने फ्रिज में रख सकते हैं. इसे नार्मल मॉइस्चराइजर की तरह इस्तेमाल करें.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

