31.4 C
Ranchi
Advertisement

Home Decor Trends: इंस्टाग्राम पर छाए ये 5 होम डेकोर ट्रेंड, घर को बनाएं स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बो

Home Decor Trends: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर इंस्टाग्राम पर, होम डेकोर से जुड़ी कई ट्रेंडी और स्टाइलिश आइडियाज देखने को मिलती हैं. अगर आप भी अपने घर को एक नया और मॉडर्न टच देना चाहते हैं, तो ये ट्रेंडी होम डेकोर आइडियाज जरूर अपनाइए.

Home Decor Trends: आजकल हर कोई चाहता है कि उसका घर न सिर्फ आरामदायक हो, बल्कि देखने में भी आकर्षक लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर इंस्टाग्राम पर, होम डेकोर से जुड़ी कई ट्रेंडी और स्टाइलिश आइडियाज देखने को मिलती हैं. ये आइडियाज न सिर्फ आपके घर को नया लुक देते हैं, बल्कि कम बजट में भी बहुत प्रभावशाली बदलाव लाते हैं. लोग अब सिंपल और नेचुरल चीजोंको ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जैसे हैंडमेड डेकोर, मिनी प्लांट्स, वुडन शेल्फ और सॉफ्ट लाइटिंग. ये छोटे-छोटे बदलाव आपके घर को सुंदर, सजीला और फोटो-फ्रेंडली बना सकते हैं. अगर आप भी अपने घर को एक नया और मॉडर्न टच देना चाहते हैं, तो ये ट्रेंडी होम डेकोर आइडियाज जरूर अपनाइए.

Home Decor Trends: मैकरामे वॉल हैंगिंग

Your Paragraph Text 6 1
Home decor trends: इंस्टाग्राम पर छाए ये 5 होम डेकोर ट्रेंड, घर को बनाएं स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बो 7

मैकरामे वॉल डेकोर आजकल बहुत ट्रेंड में है. यह दीवारों को एक बोहेमियन और सुंदर लुक देता है. इंस्टाग्राम पर कई लोग इसे बेड के पीछे या लिविंग रूम में लगा रहे हैं. ये दिखने में भी अलग और क्लासी लगता है.

Home Decor Trends: मिनी इंडोर प्लांट्स

Your Paragraph Text 3 1
Home decor trends: इंस्टाग्राम पर छाए ये 5 होम डेकोर ट्रेंड, घर को बनाएं स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बो 8

छोटे पौधे जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट या सक्युलेंट्स घर को फ्रेश और ग्रीन लुक देते हैं. ये कम जगह में भी अच्छे लगते हैं और देखभाल करना आसान होता है. बहुत लोग इन प्लांट्स को डेकोरेशन और पॉजिटिव एनर्जी के लिए यूज कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इनकी फोटो खूब पसंद की जा रही है.

ये भी पढ़ें:  Summer Home Decoration: गर्मी में घर सजाना है खास? जानिए कैसे बनाएं अपना घर बुटीक होटल जैसा ग्लैमरस

ये भी पढ़ें: Summer Vacation Activities: बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों में क्या करें? ये सुपरफन आइडियाज ट्राय करें

Home Decor Trends: वुडन शेल्फ और रैक

Your Paragraph Text 4 1
Home decor trends: इंस्टाग्राम पर छाए ये 5 होम डेकोर ट्रेंड, घर को बनाएं स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बो 9

लकड़ी की शेल्फ या रैक से आप अपने घर को ऑर्गनाइज भी रख सकते हैं और सजावटी चीजें भी रख सकते हैं. इन पर किताबें, फोटो फ्रेम या छोटे शोपीस अच्छे लगते हैं. वुडन डेकोर आजकल नेचुरल लुक के लिए काफी पसंद किया जा रहा है. यह सिंपल होते हुए भी स्टाइलिश लगता है.

Home Decor Trends: फेयरी लाइट्स और एलईडी डेकोर

Your Paragraph Text 5 1
Home decor trends: इंस्टाग्राम पर छाए ये 5 होम डेकोर ट्रेंड, घर को बनाएं स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बो 10

फेयरी लाइट्स से आप किसी भी कोने को खास बना सकते हैं. इन्हें बेड के पीछे, शीशे के पास या वॉल पर लगाकर आप रोमांटिक और कोज़ी माहौल बना सकते हैं. इंस्टाग्राम पर लाइट डेकोर की फोटो बहुत वायरल होती हैं. ये सस्ती होती हैं और रात में घर को चमकदार बनाती हैं.

Home Decor Trends: हैंडमेड पेंटिंग्स या DIY आर्ट

Your Paragraph Text 7 1
Home decor trends: इंस्टाग्राम पर छाए ये 5 होम डेकोर ट्रेंड, घर को बनाएं स्टाइल और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बो 11

अब लोग खुद अपने घर के लिए क्राफ्ट और पेंटिंग बना रहे हैं. DIY (Do It Yourself) आर्ट से दीवारें यूनिक और पर्सनल लगती हैं. इंस्टाग्राम पर लोग अपने बनाए पोस्टर, पेंटिंग या मिरर फ्रेम्स शेयर कर रहे हैं. इससे घर को एक खास पहचान मिलती है.

ये भी पढ़ें: Work From Home Tips: वर्क फ्रॉम होम में भी ऑफिस जैसी प्रोडक्टिविटी चाहिए? ये 7 हैबिट्स अपनाएं

ये भी पढ़ें: Aloe vera Gel Benefits In Summer: गर्मियों में एलोवेरा जेल से पाएं ठंडक और ग्लो, जानें 5 कमाल के फायदे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel