11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छुट्टियों में चुटकियों में करें घर की सफाई, अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

Home Cleaning Tips : घर की सफाई के लिए छुट्टियों का सही इस्तेमाल करें. जानें सरल और प्रभावी टिप्स से कैसे अपने घर को साफ, व्यवस्थित और ताजगी से भरपूर रखें.

Home Cleaning Tips : हर किसी के पास पूरे सप्ताह घर की सफाई करने का समय नहीं होता है. लेकिन छुट्टियों के दौरान थोड़ी मेहनत से यह काम आसानी से किया जा सकता है. सफाई से न सिर्फ घर साफ रहता है बल्कि इससे मानसिक शांति भी मिलती है. जब घर व्यवस्थित और साफ होता है तो न केवल देखने में अच्छा लगता है. बल्कि कार्यक्षमता भी बढ़ती है. अगर आपके पास समय कम है तो आप इन सरल युक्तियों को अपनाकर घर की सफाई को जल्दी और प्रभावी तरीके से पूरा कर सकते हैं.यहां कुछ आसान टिप्स दी जा रही हैं जिनसे आप कम समय में अधिक सफाई कर सकते हैं.

  • कपड़ों को करें व्यवस्थित : रोज के कपड़ों को एक तरफ रखें और विशेष अवसरों के लिए अलग.आयरन करने योग्य कपड़ों को अलमारी में रखें और जो कपड़े अभी आयरन करने की जरूरत नहीं हैं. उन्हें कपड़े धोने वाले बैग में रख सकते हैं.
  • ड्रेसिंग टेबल को व्यवस्थित करें :सौंदर्य प्रसाधनों और अन्य सामान को ऑर्गनाइजर बॉक्स में रखें. इससे सामान भी व्यवस्थित रहेगा और धूल से भी बचा रहेगा.
  • अलमारी और ड्रेसिंग टेबल की सफाई: धूल को ऊपर से नीचे की ओर साफ करें. गीले कपड़े या गीले टिश्यू का इस्तेमाल करके इन्हें साफ करें.
  • सपाट सतहों की सफाई: बिस्तर के नीचे, सोफे के पीछे और अलमारी के पीछे अक्सर गंदगी जमा होती है. इन जगहों को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें या अच्छे ब्रश से सफाई करें.
  • बिस्तर की सफाई: प्रतिदिन बिस्तर को ठीक करें और सप्ताह में एक बार बिस्तर की चादर और तकिया कवर बदलें.

Also read : केमिकल टूथपेस्ट को कहें अलविदा,पीले दांत और बदबू से निजात दिलाएंगे ये 5 आयुर्वेदिक मंजन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel