32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Skin-Hair Care Tips: रंगों से करें स्किन और बालों को प्रोटेक्ट, होली खेलने से पहले फॉलो करें ये टिप्स

Holi Skin-Hair Care Tips: केमिकल वाले रंगों के कारण स्किन और बालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिसके कारण महीनों तक आपके बाल और स्किन रूखे और बेजान हो जाते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप इन समस्याओं से बच सकते हैं.

Holi Skin-Hair Care Tips: होली का खास त्योहार साल में एक बार आता है. ऐसे में रंगों से खेलने में कोई कटौती नहीं होती. लेकिन अक्सर केमिकल वाले रंगों के कारण स्किन और बालों पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिसके कारण महीनों तक आपके बाल और स्किन रूखे और बेजान हो जाते हैं. इसके साथ ही कई बार स्किन बहुत ड्राई हो जाती है और बहुत दिनों तक थकी हुई नजर आती है. इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फॉलो कर आप इन समस्याओं से बच सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि होली खेलने से पहले क्या करने से आपके स्किन और बालों को रंगों से प्रोटेक्शन मिलता है और वे डैमेज होने से बच जाते हैं.

स्किन और बालों में लगाएं नारियल तेल

होली खेलने जाने से पहले अपने चेहरे और बालों समेत पूरी बॉडी  पर नारियल तेल की अच्छी मालिश करें. नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड होते हैं, जो आपकी स्किन और बालों को नेचुरली  हाइड्रेट करते हैं और रंगों के संपर्क में आने से भी रोकते हैं. इससे आपकी स्किन और बालों को रंगों के हानिकारक प्रभावों से बचाया जाता है.

मेकअप करें स्किप

अगर आप होली खेलने से पहले मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह रंगों के साथ मिलकर आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स रंगों के साथ रिएक्ट कर आपके चेहरे पर इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं. इसलिए, होली खेलने से पहले मेकअप को स्किप करना सबसे बेहतर है.

सनस्क्रीन है बहुत जरुरी

कई लोग होली के दिन सनस्क्रीन को स्किप कर देते हैं. लेकिन सनस्क्रीन आपकी स्किन को हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है और रंगों के कारण होने वाले नुकसान को भी कम करता है. इसलिए, होली खेलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें. इसके अलावा, सनस्क्रीन को बार-बार लगाना भी जरूरी है ताकि आपकी स्किन पूरे दिन सुरक्षित रहे.

ये भी पढ़ें: Holi Puja: होली के दिन किस भगवान को कौन से गुलाल लगाएं, देखें पूरी लिस्ट यहां

ये भी पढ़ें: Holi Totke se Bachav: होली पर खूब होते हैं टोन टोटके, जानें कैसे आप अपने परिवार को नकारात्मक शक्तियों से बचा सकते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें