ePaper

Punjabi Breakfast Recipes Ideas: पंजाबी ब्रेकफास्ट आइडियाज, हेल्दी, फास्ट और स्वाद से भरपूर

23 Oct, 2025 12:26 pm
विज्ञापन
punjabi healthy brekfast

punjabi healthy brekfast

Punjabi Breakfast Recipes Ideas: हेल्दी पंजाबी ब्रेकफास्ट न केवल ऊर्जा से भरपूर होता है, बल्कि यह दिन की शुरुआत स्वादिष्ट और संतुलित तरीके से करने में मदद करता है. पंजाबी नाश्ते में आमतौर पर दाल, पनीर, सब्ज़ियां, मल्टीग्रेन पराठा, ओट्स, बेसन चिल्ला, उपमा और स्मूदी जैसे विकल्प शामिल किए जा सकते हैं. इन्हें बनाना आसान होता है और ये जल्दी पचने वाले, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होते हैं.

विज्ञापन

Punjabi Breakfast Recipes Ideas: पंजाबी भोजन अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि, पंजाबी व्यंजन अक्सर भारी और तैलीय माने जाते हैं, लेकिन नाश्ते में हम इसे हेल्दी और पौष्टिक रूप में तैयार कर सकते हैं. हेल्दी पंजाबी ब्रेकफास्ट न केवल ऊर्जा से भरपूर होता है, बल्कि यह दिन की शुरुआत स्वादिष्ट और संतुलित तरीके से करने में मदद करता है. पंजाबी नाश्ते में आमतौर पर दाल, पनीर, सब्ज़ियां, मल्टीग्रेन पराठा, ओट्स, बेसन चिल्ला, उपमा और स्मूदी जैसे विकल्प शामिल किए जा सकते हैं. इन्हें बनाना आसान होता है और ये जल्दी पचने वाले, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होते हैं. इस आर्टिकल में आपको स्वस्थ और स्वादिष्ट पंजाबी ब्रेकफास्ट रेसिपीज़ और उनके साधारण, घर पर बनने वाले तरीकों के बारे में बताएंगे, ताकि आप अपने नाश्ते को स्वाद और सेहत दोनों के हिसाब से परफेक्ट बना सकें.

पंजाबी नाश्ते में क्या-क्या हेल्दी चीजें शामिल की जाती है?

पंजाबी नाश्ते में हेल्दी ऑप्शन्स में शामिल हैं:
मसाला ओट्स उपमा – पारंपरिक उपमा का हेल्दी वर्ज़न.
बेसन चिल्ला – प्रोटीन से भरपूर और जल्दी बनने वाला.
पालक पनीर सैंडविच – हरी सब्ज़ियों और प्रोटीन का बेहतरीन मिश्रण.
मक्खन/तेल कम दाल पराठा – हेल्दी फ्लैटब्रेड, दही या चटनी के साथ.

पंजाबी ब्रेकफ़ास्ट में प्रोटीन कैसे शामिल करें?

पनीर और दही – प्रोटीन और कैल्शियम के लिए.
अंडा या सूखा मूंग दाल – हाई प्रोटीन, लो फैट विकल्प.
नट्स और बीज – बादाम, अखरोट, सूरजमुखी के बीज.

क्या पंजाबी नाश्ता डाइबीटीज मरीजों के लिए बनाया जा सकता है?

हां, यह संभव है. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा: 
मल्टीग्रेन फ्लैटब्रेड या ओट्स पराठा का इस्तेमाल करें.
शुगर फ्री पनीर और फल शामिल करें.
तेल कम करें और स्टिम्ड/ग्रिल्ड सब्ज़ियों को शामिल करें.

बच्चों के लिए हेल्दी नाश्ते में क्या-क्या बना सकते हैं?

बच्चों को सुबह के समय में ये चीजें दी जा सकती हैं, मिनी पनीर और सब्ज़ी पराठा, फल और दही स्मूदी, बेसन/ओट्स का चिल्ला, मूंग दाल पोहा या उपमा. 

पंजाबी नाश्ते हो हेल्दी बनाने के लिए क्या किया जा सकता है?

हेल्दी बनाने के लिए तले हुए चीज़ों की जगह स्टिम या ग्रिल करें, फ्रेश सब्ज़ियां और हर्ब्स जोड़ें. पूरा अनाज/ओट्स/मल्टीग्रेन का इस्तेमाल करें. सादा दही का इस्तेमाल करें, फ्लेवर्ड योगर्ट से बचें. 

यह भी पढ़ें: Roasted Kaju Chaat Recipe: इस दिवाली ड्राइ फ्रूट को दें नया ट्विस्ट! बनाएं चटपटी और हेल्दी रोस्टेड काजू चाट

यह भी पढ़ें: Moong Dal Samosa: मैदे वाले नहीं, इस बार बनाएं मूंग दाल आटे के समोसे, जानिए स्वादिष्ट और आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Leftover Kaju Katli Shake: काजू कतली को दें नया ट्विस्ट, बनाएं ठंडा-ठंडा टेस्टी शेक

विज्ञापन
Prerna

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें