16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Custard Apple Benefits: सेहत का खजाना है यह फल, सर्दियों के मौसम में रोजाना करें इसका सेवन 

Custard Apple Benefits: शरीफा या सीताफल एक मौसमी फल है जो ज्यादातर सर्दियों के मौसम में मिलता है. यह खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इस आर्टिकल में पढ़िए शरीफे से मिलने वाले अनेक फायदो के बारे में.

Custard Apple Benefits: सर्दियों के मौसम में शरीफा का सेवन किया जाता है. शरीफा जिसे कस्टर्ड एप्पल या सीताफल के नाम से भी जानते है, खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है. इसका रिच और क्रीमी टेक्सचर लोगों को खूब पसंद आता है. बेहतरीन स्वाद के साथ ही यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. पोषक तत्वों से भरपूर यह फल सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार होता है. ऐसे में चलिए जानते हैं शरीफे से मिलने वाले अनेक फायदो के बारे में. 

शरीफा में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं?

शरीफा में विटामिन्स, मिनिरल्स, मैग्नीशियम, पोटैशियिम, कैल्शियम और एंटीऑक्सिडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमें बड़ी मात्रा में फाइबर भी मौजूद होता है जो पाचन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकता है. 

सेहत के लिए क्यों फायदेमंद है शरीफा?

सर्दियों के दौरान रोजाना शरीफा खाने से आपको कई सारे फायदे मिलेंगे. इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार होता है. इसे खाने से सर्दियों में होने वाले इंफेक्शन और वायरल बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: लगातार होने वाली थकान और कमजोरी को न करें नजरअंदाज, हो सकती है इस विटामिन की कमी, जानें इसे पूरा करने वाले खास फूड आइटम्स

बेहतर डाइजेशन में मददगार

शरीफे में बड़ी मात्रा में फाइबर मौजूद होता है जो पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करता है. इसमें मौजूद अन्य पोषक तत्व पेट से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. 

मूड ठिक करने में है सहायक

इसमें मौजूद विटामिन B6 ब्रेन में सेरोटोनिन और डोपामिन जैसे हैप्पी हार्मोन को प्रोड्यूस करता है जो मूड को बेहतर बनने का काम करते हैं. यह तनाव और चिंता कम करने के लिए भी सहायक माना जाता है. 

यह भी पढ़ें: Benefits of Anar Ka Juice: रोजाना बस एक गिलास जूस से पाएं ग्लोइंग और निखरी त्वचा, जानिए इसके अनेक फायदे 

वजन घटाने में मददगार

शरीफे में मौजूद नेचुरल शुगर आपके मीठे की क्रेविंग को कम करने में मदद करता है. इसमें मौजूद फाइबर आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है. इसे खाने से आप ओवरइटिंग से बचते हैं और भूख को कंट्रोल करने में मददगार होता है. 

ग्लोइंग स्किन के लिए फायदेमंद 

शरीफे में मौजूद विटामिन A और विटामिन C स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह चेहरे से दाग-धब्बे, झूर्रियों को कम करके त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है. इसमें मौजूद विटामिन C त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है जिससे त्वचा टाइट और मुलायम बनी रहती है. 

यह भी पढ़ें: Walnut Benefits: रोजाना अखरोट खाने से शरीर को मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, जानें क्यों कहा जाता है इसे सुपर ब्रेन फूड

यह भी पढ़ें: Cinnamon Milk Benefits: दूध में दालचीनी मिलाकर पीने से शरीर को मिलेंगे कई फायदे, जानिए इसे पीने का सही समय

यह भी पढ़ें: Fruits For Healthy Heart: दिल को लंबे समय तक रखना है मजबूत, तो अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये फल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel