13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरतालिका तीज पर पत्नी को दें ये ट्रेंडिंग साड़ी और गिफ्ट्स, खुशी से बाहों में लिपट जाएगी

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर पत्नी को खुश करने के लिए ट्रेंडिंग साड़ी और गिफ्ट आइडियाज जानें. कांजीवरम, बनारसी, जरीवर्क से लेकर हल्की कॉटन-ब्लेंड साड़ियों तक, इन खूबसूरत विकल्पों से उनका त्योहार यादगार बनाएं.

Hartalika Teej 2025: हरितालिका तीज का त्योहार भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी के रिश्ते की मजबूती और प्रेम का प्रतीक है. इस खास मौके पर पत्नी को साड़ी गिफ्ट करना न केवल पारंपरिक रूप से सही है बल्कि यह उनके प्रति आपके प्यार और सम्मान को भी दर्शाता है. लेकिन सवाल यह है कि तीज पर कौन सी साड़ी गिफ्ट की जाए जो उसके लिए यादगार बन जाए हो? अगर आप भी वही कंफ्यूजन में हैं तो हम आपके यह खबर आपके लिए. यकीन मानिये अगर आपने वह साड़ी अपनी वाइफ को दे दिया तो वह खुशी से आपके बांहों में लिपट जाएगी.

पारंपरिक सिल्क साड़ी

अगर आप अपनी पत्नी को रॉयल और क्लासिक लुक देना चाहते हैं, तो सिल्क साड़ी से बेहतर कुछ नहीं. कांजीवरम, बनारसी, या तुषार सिल्क साड़ियां इस मौके पर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ये साड़ियां न केवल त्योहार के लिए उपयुक्त है बल्कि सालों तक संभालकर रखी जा सकती हैं.

Also Read: Mehndi Darken Hacks: इन 10 आसान तरीकों से मेहंदी का रंग करें गहरा

Image 124
हरतालिका तीज पर पत्नी को दें ये ट्रेंडिंग साड़ी और गिफ्ट्स, खुशी से बाहों में लिपट जाएगी 6

जरी और जरीवर्क साड़ी

जरदोसी, जरी या हैंडएम्ब्रॉइडरी वाली साड़ियां तीज जैसे त्यौहारों के लिए परफेक्ट रहती हैं. इनमें पारंपरिक डिजाइन के साथ-साथ मॉडर्न टच भी मिलता है.

Image 125
हरतालिका तीज पर पत्नी को दें ये ट्रेंडिंग साड़ी और गिफ्ट्स, खुशी से बाहों में लिपट जाएगी 7

हल्की और कॉटन ब्लेंड साड़ी

अगर आपकी पत्नी को हल्के वजन की साड़ी पहनना पसंद है, तो कॉटन-सिल्क या कॉटन-ब्लेंड साड़ियां सही रहेंगी. ये आरामदायक होने के साथ-साथ विभिन्न आयोजनों में भी ट्राइ किया जा सकता है.

Image 126
हरतालिका तीज पर पत्नी को दें ये ट्रेंडिंग साड़ी और गिफ्ट्स, खुशी से बाहों में लिपट जाएगी 8

रंगों का महत्व

तीज पर लाल, हरा और पीला रंग शुभ माना जाता है. आप साड़ी का चुनाव करते समय इन रंगों को प्राथमिकता दें, क्योंकि ये रंग न केवल सुंदर दिखते हैं बल्कि त्योहार की पारंपरिक आभा को भी बढ़ाते हैं.

Also Read: Raksha Bandhan Special: मिनटों में बेसन से बनाएं स्वादिष्ट पेड़ा, फॉलो करें आसान रेसिपी

पर्सनल टच

गिफ्ट में पर्सनल टच देने के लिए आप साड़ी के साथ एक हैंडरिटन नोट या मैचिंग ज्वेलरी भी दे सकते हैं. इससे आपका गिफ्ट और भी खास बन जाएगा. तीज का त्योहार अपनी पत्नी के प्रति प्रेम और आभार व्यक्त करने का बेहतरीन अवसर है. सही साड़ी का चुनाव करके आप इस दिन को उनके लिए यादगार बना सकते हैं.

Image 127
हरतालिका तीज पर पत्नी को दें ये ट्रेंडिंग साड़ी और गिफ्ट्स, खुशी से बाहों में लिपट जाएगी 9
Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel