8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mehndi Darken Hacks: इन 10 आसान तरीकों से मेहंदी का रंग करें गहरा

Mehndi Darken Hacks : इस रक्षाबंधन पर पाएं गहरी और खूबसूरत मेहंदी का रंग. जानिए 10 आसान और असरदार हैक्स जिनकी मदद से आपकी मेहंदी लंबे समय तक गहरी और टिकाऊ रहेगी.

Mehndi Darken Hacks: रक्षाबंधन का त्योहार सिर्फ राखी बांधने तक सीमित नहीं है यह एक ऐसा दिन है जब हर बहन चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और खास दिखे. नए कपड़े, ज्वेलरी, और सजने-संवरने में मेहंदी का भी खास रोल होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मेहंदी लगाने के बाद उसका रंग गहरा और लंबे समय तक टिके तो लुक और भी निखर जाता है.अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपनी हथेलियों पर चढ़ती गहरी मेहंदी से सबका ध्यान खींचना चाहती हैं तो हम आपके लिए लाए हैं 10 आसान और असरदार हैक्स जिनकी मदद से आप घर बैठे ही अपनी मेहंदी का रंग गहरा कर सकती हैं.

मेहंदी का रंग गहरा करने के 10 असरदार हैक्स

  • नींबू और चीनी का मिश्रण लगाएं : मेहंदी सूखने के बाद उस पर नींबू और चीनी का हल्का घोल लगाने से रंग गहरा होता है और मेहंदी की पकड़ स्किन पर और अच्छी बनती है.
  • लौंग की भाप लें : तवे पर कुछ लौंग गरम करें और हाथों को भाप में घुमाएं. इससे मेहंदी का रंग गहरा चढ़ता है और उसकी खुशबू भी बढ़ती है.
  • विक्स या बाम का उपयोग : मेहंदी हटाने के बाद अपने हाथों पर थोड़ा सा विक्स या कोई बाम लगाएं. विक्स की गर्मी रंग को गहरा करने में मदद करती है.
  • सरसों का तेल : मेहंदी हटाने के बाद हाथों पर सरसों का तेल लगाने से भी रंग गहरा होता है. सरसों के तेल में मौजूद गर्माहट और गुण मेहंदी के रंग को पक्का करते हैं.
  • मेहंदी को ज्यादा देर तक लगाए रखें : मेहंदी को हाथों पर कम से कम 8 से 10 घंटे तक लगाए रखें. सबसे अच्छा होगा कि आप रात को मेहंदी लगाएं और सुबह उसे हटाएं. जितनी देर मेहंदी हाथों पर रहेगी रंग उतना ही गहरा होगा.
  • पानी से बचाएं : मेहंदी सूखने के बाद उसे तुरंत पानी से न धोएं.कोशिश करें कि मेहंदी हटाने के बाद अगले 12-24 घंटे तक पानी के संपर्क में आने से बचें.
  • वैक्सिंग या शेविंग के बाद मेहंदी लगाएं : अगर आप वैक्सिंग या शेविंग करती हैं तो मेहंदी लगाने से पहले इसे कर लें. वैक्सिंग/शेविंग मेहंदी के रंग को हटा सकती है.
  • मेहंदी हटाने के लिए रगड़ें नहीं : सूखी हुई मेहंदी को पानी से धोने की बजाय दोनों हाथों को आपस में रगड़कर हटाएं. इससे मेहंदी की परत निकल जाएगी और रंग हाथों पर बना रहेगा.
  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को धो लें : मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें ताकि कोई तेल या क्रीम न लगी हो. तेल मेहंदी के रंग को अंदर तक जाने से रोकता है.
  • साबुन से बचें : कम से कम 24 घंटे तक हाथों पर साबुन का इस्तेमाल न करें वरना रंग हल्का हो सकता है.

Also Read : Raksha Bandhan Mehndi Design: राखी पर लगाये सिंपल, यूनिक और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Also Read : Raksha Bandhan Mehndi Design:अबकी राखी पर लगाये ये 10 आसान और शानदार मेहंदी डिजाइन

Also Read : Latest Raksha Bandhan Mehndi Design: 5 मिनट में लगायें आसान और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन

Also Read : Rakhi Back Hand Mehndi Design: आसान और सुंदर बैक हैंड मेहंदी डिजाइन जो आपको बनाए सबसे अलग

Also Read : Simple Raksha Bandhan Mehndi Design: 5 मिनट में बनाएं ये 10 आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन

Also Read : Raksha Bandhan Mehndi Design: इस रक्षाबंधन लगाये भाई के नाम की मेहंदी,जोड़ेगी प्यार के गहरे धागे

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel