Hare Matar ka Paratha Recipe: सर्दियों के मौसम में पराठा खाना तो हर किसी को पसंद आता है. इस मौसम में पराठा के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं. इसकी वजह है कि ठंड के दिनों में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती है. इन सब्जियों से ब्रेकफास्ट में आप स्वादिष्ट पराठे बना सकते हैं. वैसे तो आप ठंड के मौसम में मूली के पराठे, गोभी के पराठे और मेथी के पराठे आदि बनाकर खाए होंगे लेकिन क्या कभी आपने हरे मटर के पराठे खाए हैं? अगर नहीं तो फिर ब्रेकफास्ट में इसे जरूर खाकर देखें. मटर के पराठे न सिर्फ बड़ों को बल्कि बच्चों को भी खूब पसंद आता है. आइए आपको पौष्टिक हरे मटर का पराठा बनाने की रेसिपी बताते हैं.
हरे मटर का पराठा बनाने की सामग्री
- हरे मटर – 1 कप
- आटा – एक कप
- हरी मिर्च – 2 कटी हुई
- धनिया पत्ती – 2 बड़े चम्मच
- प्याज – 1 कटा हुआ
- जीरा साबुत – आधा चम्मच
- अदरक – एक टुकड़ा घिसा हुआ
- लहसुन – 2-3 कली
- नींबू का रस – आधा चम्मच
- गरम मसाला – आधा चम्मच
- धनिया पाउडर – आधा चम्मच
- रिफाइंड तेल – पराठे सेकने के लिए
- नमक – स्वादानुसार
इसे भी पढें: French Toast Recipe: बोरिंग ब्रेकफास्ट को करें बाय-बाय और ट्राई करें फ्रेंच टोस्ट, बच्चे खूब करेंगे पसंद
हरे मटर का पराठा बनाने की विधि
- हरे मटर का पराठा बनाने के लिए पहले आटा में थोड़ा नमक और आधा चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह गूंद लें.
- इसे आप 10 मिनट के लिए ढक कर रहने दें.
- अब आप मटर छील कर इसे पानी में डालकर 5-7 मिनट के लिए उबालें.
- इसके पानी को आप छलनी से छान दें.
- अब मटर और हरी मिर्च को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें.
- अब आप कड़ाही में तेल गर्म करें.
- तेल गर्म होने के बाद इसमें जीरा डाल दें और जब जीरा चटक जाए तो उसमें कटा हुआ प्याज, अदरक, लहसुन डालकर भून लें.
- इसे आप 2-3 मिनट तक फ्राई करने के बाद इसमें पिसा हुआ मटर और सभी मसाले जैसे धनिया और गरम मसाला पाउडर, नींबू का रस, धनिया पत्ती डाल कर अच्छी तरह मिला लें.
- अब आप आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर इसमें मटर के मिश्रण भरें और गोल पराठे के शेप में बेलते जाएं.
- इसके बाद इन पराठों को दोनों तरफ पलट कर तवे पर सेक लें.
- आपका स्वादिष्ट मटर पराठा तैयार हो चुका है.
- इसे आप टोमैटो सॉस, धनिया की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढें: Banana Methi Thepla: ब्रेकफास्ट का बदलना है स्वाद तो इस रेसिपी से फटाफट बना लें बनाना मेथी थेपला

