मुख्य बातें
Happy Vat Savitri 2021 Wishes, Hardik Shubhkamnaye, Images, Quotes, Status, Messages: सुहागिन महिलाओं के प्रमुख व्रत में से एक है वट सावित्री पूजा (Vat Savitri Puja 2021). हर साल यह ज्येष्ठ मास के अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है. इस दौरान महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना हेतु उपवास रखती है. वट वृक्ष को बांस के पंखे से हवा देकर और उसके चारों ओर परिक्रमा करके त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु महेश को प्रसन्न करती हैं. इस बार वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat 2021) 10 जून, गुरुवार को मनाया जा रहा है. तो आइये सभी सुहागिनों को यहां से भेजें इस पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं…
