26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस पर घूमने जाएं इन जगहों पर,जानें कितने बजट में पूरा कर सकते हैं ट्रिप

Kargil Vijay Diwas 2023, Tourist Destinations In Kargil: 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. आज हम आपको इस स्पेशल स्टोरी में बताएंगे कारगिल एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी हैं. लद्दाख जाने वाले अधिकतर यात्री कारगिल घूमने भी आते हैं.

Kargil Vijay Diwas 2023:  कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान और भारत की जीत की खुशी में मनाया जाता है. यह युद्ध लगभग 60 दिनों से ज्यादा चला था और 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. आज हम आपको इस स्पेशल स्टोरी में बताएंगे कारगिल एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी हैं. लद्दाख जाने वाले अधिकतर यात्री कारगिल घूमने भी आते हैं.

कारगिल में क्या है खास?

हसीन वादियों वाले कारगिल की हर जगह बेहद खूबसूरत है. यहां हर तरफ बर्फीली पहाड़ियां नजर आती हैं. ऐसा लगता है कि जैसे पूरा कारगिल बर्फ की चादर ओढ़े हुए है. यहां नदी के किनारे चादर ट्रेक (Chadar Trek) है. यह आपको एडवेंचर ट्रिप (Adventure Trip) का आनंद देगा. कारगिल में मुलबेख मोनस्ट्री (Mulbekh Monastery), फुगताल मोनस्ट्री (Phugtal Monastery), द्रास वैली (Dras Valley), कारगिल वॉर मेमोरियल (Kargil War Memorial), जंस्कार वैली (Zanskar Valley) आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

कारगिल वार मेमोरियल

कारगिल वार मेमोरियल वही जगह है, जहां देश आज से 20 वर्ष पहले कारगिल युद्ध में शहीद हुए अपने 500 से ज्यादा उन रणबांकुरों को प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कृतज्ञता से याद करता है, जिन्होंने देश की रक्षा करने में अपनी जान की बाजी लगा दी. इसे विजयपथ के रूप में भी जाना जाता है, यह गुलाबी बलुआ पत्थर से बना है और इसमें एक स्मारक भी है जो बहादुर सैनिकों को समर्पित है. यहां का मुख्य आकर्षण गुलाबी बलुआ पत्थर की दीवार है, जिस पर देश के लिए लड़ते हुए शहीद हुए सैनिकों के नाम अंकित हैं. यहां “मनोज पांडे गैलरी” नाम की एक गैलरी है जो उस समय के दौरान ली गई तस्वीरों, युद्ध के दौरान खोजे गए हथियारों और तोपखाने को दिखाती है.

मुलबेख मठ

मुलबेक मठ कारगिल से 36 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 1 डी पर लेह की ओर स्थित है. मुल्बेक मठ का इतिहास का इतिहास जानने से पहले आपको बता दें कि जिस स्थान पर भगवान बुद्ध की 30 फीट की ऊंची मूर्ति मौजूद है उसे मुल्बेक मठ के नाम से जाना जाता है.   मुल्बेक मठ में मौजूद भगवान बुद्ध की 30 फीट ऊंची मूर्ति की कहानी भी बेहद रोचक है. कहा जाता है कि एक विशाल पत्थर के ऊपर इस अद्भुत मूर्ति का निर्माण किया गया है. जिस चट्टान पर मूर्ति का निर्माण किया गया है उनकी ऊंचाई लगभग 650 फीट बताई जाती है. भगवान बौद्ध की 30 फीट उंची मूर्ति को चूना-पत्थर के मिश्रण से तैयार किया गया है.

कहा जाता है कि मूर्ति को मिशनरियों द्वारा तराशा गया था, लेकिन कलाकृति को देखकर पता चला है कि ये मिशनरी तिब्बती नहीं थे, शायद लद्दाखी थे. मुख्य मूर्तिकला के पास खरोष्ठी लिपि में एक प्राचीन शिलालेख भी मौजूद है.

कारगिल ट्रिप का खर्च

अगर आप बजट ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कारगिल एक अच्छा ऑपशन हो सकता है, बशर्ते ये इस बात पर निर्भर करत है कि आप कारगिल पहुंच कैसे रहे हैं, यानी आपने कारगिल आने के लिए रोड़, रेल या हवाई सेवा ली है. अगर दिल्ली से कारगिल (Delhi To Kargil Trip) की बात करें तो यहां से आप आसानी से लेह जा सकते हैं. इसके टिकट की कीमत करीब 3-4 हजार रुपये है. इसके बाद लेह से आप बस से कारगिल जा सकते हैं और बस का किराया 500-700 रुपये तक होगा. इसके बाद आप अपनी सहूलियत के हिसाब से होटल लेकर ठहर सकते हैं.
आप 3-4 दिन में कारगिल की ट्रिप (Kargil Trip) करके वापस आ सकते हैं. बस आपको लेह से कारगिल (Leh To Kargil) जाने में ही थोड़ा टाइम लगेगा, जो करीब 5 घंटे का रास्ता है. यहां आपको ट्रैवलिंग से ज्यादा घूमने का वक्त मिलेगा.

कैसे पहुंचें कारगिल?

अगर आप कारगिल (How To Reach Kargil) जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप श्रीनगर (Srinagar) या सीधा लेह (Leh) जाकर कारगिल पहुंच सकते हैं. आप चाहें तो दिल्ली से लेह तक की सीधी फ्लाइट भी ले सकते हैं. इसके बाद आप लेह से कारगिल के लिए बस या टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप 3-4 लोग हैं तो आराम से टैक्सी कर सकते हैं, जो आपके बजट (Budget Trip) में आ जाएगी.

2 महीने से ज्यादा लड़ा गया युद्ध

जम्मू कश्मीर का एक इलाका है कारगिल जो श्रीनगर से लगभग 205 किलोमीटर दूर है.यहां का मौसम काफी अलग है. गर्मियों में रात की ठंडी हवाओं से बड़ा सुकून मिलता है. वहीं सर्दियों में तो यहां और ज्यादा ठंडा रहता है.यहां शीतकाल में तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. बताते चले कि कारगिल का युद्ध मई से लेकर जुलाई 1999 तक लगभग 2 महीने से अधिक समय तक लड़ा गया था.

कारगिल की जीत के बाद देश में मना जश्न

कारगिल युद्ध पर अब तक कई फिल्में बनीं. कारगिल की जीत के बाद से भारत में जश्न मना था. 23 साल पहले हुए इस कारगिल यु्द्ध में बॉलीवुड में अब तक कई बड़ी फिल्में बनी हैं. इसमें जेपी दत्ता की फिल्म एलओसी कारगिल फिल्म एक बड़ा उदाहरण है.इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, संजय कपूर, अभिषेक बच्चन जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें