Haldi Jewellery Ideas: हल्दी और मेहंदी जैसी रस्में हर शादी की सबसे खूबसूरत और यादगार पल होती हैं. इन पलों में दुल्हन की खूबसूरती और भी निखरती है जब वह हल्की, रंग-बिरंगी और खास ज्वेलरी से सजी होती है. आजकल पारंपरिक गहनों के साथ फ्लोरल, मोती, कस्टमाइज्ड ज्वेलरी का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जो दुल्हन को एक मॉडर्न और फ्रेश लुक देता है. अगर आप भी हल्दी या मेहंदी फंक्शन में कुछ नया और स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो ये ज्वेलरी आइडियाज आपको जरूर पसंद आएंगे और आपके पूरे लुक को खास बना देंगे.
Haldi Jewellery Ideas: दुल्हन के हल्दी लुक के लिए चुनें ये ट्रेंडिंग, हल्के और खूबसूरत ज्वेलरी ऑप्शन्स
फ्लोरल ज्वेलरी | Floral Jewellery

हल्दी और मेहंदी के फंक्शन में फ्रेश और प्यारा लुक चाहिए तो फूलों की ज्वेलरी बहुत कमाल दिखती है. नेचुरल रंग और खुशबू दुल्हन को अलग ही चमक देती है.
मोती का सेट | Pearl Jewellery

अगर आप सिंपल क साथ रॉयल अंदाज चाहती हैं, तो मोती वाली ज्वेलरी बेहतरीन रहती है. यह बिना ज्यादा चमक के भी बहुत आकर्षक दिखती है, इसलिए इसे ट्राई करना एक स्मार्ट चॉइस हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Bridal Bangles Designs: दुल्हन के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए देखें ये ट्रेंडिंग और रॉयल चूड़ा डिजाइन
गोटा पट्टी लुक | Gota Patti Look

अगर आप अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं तो आप गोटा पट्टी ज्वेलरी ट्राई कर सकती हैं. इसका रंग और डिजाइन बहुत आकर्षक होता है. इसलिए ट्रेडिशनल वाइब पसंद करने वाली दुल्हनें के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
कस्टम नाम | Custom Name Haldi Jewellery

अगर आप अपनी हल्दी या मेहंदी को थोड़ा पर्सनल और खास बनाना चाहती हैं तो कस्टमाइज्ड नेम/इनिशियल ज्वेलरी एक यूनिक ऑप्शन है. नाम या अक्षर वाली ज्वेलरी पूरे लुक को यादगार बना देती है.
ये भी पढ़ें: Bridal Gold Necklace Designs: दुल्हनों के लिए मॉडर्न और क्लासिक गोल्ड नेकलेस कलेक्शन, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स
Bride-to-be Jewellery

हल्दी और मेहंदी पर आजकल ट्रेंडिंग ज्वेलरी में ऐसे एक्सेसरीज बहुत पसंद किए जा रहे हैं जिन पर “Bride-to-be”, #Bride, #Haldi जैसे लिखे शब्द होते हैं. यह दुल्हन को फंक्शन में पूरे मजेदार और स्टाइलिश अंदाज में प्रेजेंट करता है और फोटोज में भी बहुत क्यूट लगता है, इसलिए ट्रेंड फॉलो करने वाली दुल्हनें इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें:Bridal Mehndi Designs: दुल्हन के हाथों की रौनक बढ़ाने वाले खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
ये भी पढ़ें: Bridal Nail Art Designs: शादी के दिन हाथों को दें रॉयल और ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग नेल आर्ट आइडियाज

