22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trending Saree Designs: शादी के बाद रिसेप्शन में छा जाएं इन ट्रेंडी ब्राइडल साड़ियों के साथ, यहां देखें लेटेस्ट कलेक्शन

Trending Saree Designs: आजकल रिसेप्शन के लिए ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न, सीक्विन से लेकर सिल्क तक कई तरह की साड़ियां ट्रेंड में हैं, जो आपकी खूबसूरती को और निखार देती हैं. अगर आप भी अपने बड़े दिन पर सबकी नजरें अपनी ओर खींचना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट रिसेप्शन साड़ी डिजाइन्स जरूर देखें.

Trending Saree Designs: शादी के बाद रिसेप्शन का लुक हर दुल्हन के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में आजकल दुल्हनें शादी के बाद के इस पहले बड़े फंक्शन पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं, जो न केवल उनकी ग्रेस और एलीगेंस को उभारती है, बल्कि पूरे रिसेप्शन लुक को एक रॉयल टच भी देती है. ऐस में आजकल रिसेप्शन के लिए ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न, सीक्विन से लेकर सिल्क तक कई तरह की साड़ियां ट्रेंड में हैं, जो आपकी खूबसूरती को और निखार देती हैं. अगर आप भी अपने बड़े दिन पर सबकी नजरें अपनी ओर खींचना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट रिसेप्शन साड़ी डिजाइन्स जरूर देखें.

Trending Saree Designs: रिसेप्शन के लिए ट्रेंडिंग ब्राइडल साड़ियां

सीक्विन साड़ी का ग्लैमरस लुक: Sequin Saree for Reception

Sequin Saree Look For Reception
Sequin saree look for reception

सीक्विन साड़ियां आजकल रिसेप्शन के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. ये हल्की होने के साथ-साथ बहुत शाइनी लुक देती हैं, जिससे दुल्हन तुरंत सभी की नजरें खींच लेती है. अगर आप ग्लैमरस और मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो गोल्डन या सिल्वर सीक्विन साड़ियों को जरूर ट्राई करें.

बनारसी सिल्क साड़ी का रॉयल टच: Banarasi Silk Saree for Brides

बनारसी सिल्क साड़ियां दुल्हन को एक खास रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देती हैं. शादी के बाद रिसेप्शन पर लाल, पिंक या रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है. ये साड़ियां फोटोज में भी बहुत रिच और ग्रेसफुल दिखती हैं.

ये भी पढ़ें: Bridal Footwear Designs: दुल्हनों के लिए ट्रेंडी और ग्लैमरस फुटवेयर कलैक्शन, जो आपके ब्राइडल लुक को बना देगा एकदम रॉयल

ये भी पढ़ें: Silver Bichiya Designs 2025: ट्रेंडी और ट्रेडिशनल टच के साथ पहनें ये खूबसूरत चांदी की बिछिया डिजाइन्स

ऑर्गेंजा साड़ी का एलीगेंट स्टाइल: Organza Saree Bridal Look

Organza Saree Bridal Look
Organza saree bridal look

ऑर्गेंजा साड़ियां हल्की, फ्लोई और बहुत एलीगेंट लगती हैं. इनका ट्रांसपेरेंट टेक्सचर दुल्हन के रिसेप्शन लुक को और निखार देता है. साड़ी पहनकर आप एक मॉडर्न और सोबर लुक पा सकती हैं.

नेट साड़ी का मॉडर्न ब्राइडल चार्म: Net Saree for Reception

नेट साड़ियां हर रिसेप्शन लुक को ग्लैमरस और स्टाइलिश बना देती हैं. इन पर किया गया लेस या एंब्रॉइडरी वर्क दुल्हन को एक स्पेशल ब्राइडल ग्लो देता है. अगर आप थोड़ा बोल्ड और फैशनेबल लुक चाहती हैं, तो नेट साड़ियों को जरूर अपनाएं.

ये भी पढ़ें: Engagement Mehndi Designs: रिंग सेरेमनी में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं, ट्राय करें ये लेटेस्ट और यूनिक मेहंदी डिजाइन्स

कांजीवरम साड़ी की ट्रेडिशनल खूबसूरती: Kanjivaram Bridal Saree Look

कांजीवरम साड़ियों का लुक हमेशा ही रिच और ट्रेडिशनल माना जाता है. ये साड़ियां गहरे रंग और गोल्डन बॉर्डर के कारण दुल्हन को एक बहुत ग्रेसफुल लुक देती हैं. रिसेप्शन पर कांजीवरम साड़ी पहनकर आप साउथ इंडियन ब्राइडल चार्म के साथ खूब चमक सकती हैं.

रिसेप्शन में कौन-सी साड़ी पहनना सबसे अच्छा रहता है?

रिसेप्शन के लिए हल्की, स्टाइलिश और फोटो-फ्रेंडली साड़ियां सबसे अच्छी मानी जाती हैं. दुल्हनें आजकल सीक्विन, ऑर्गेंजा, बनारसी सिल्क, नेट और कांजीवरम जैसी साड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि ये लुक को तुरंत खूबसूरत और ट्रेंडिंग बना देती हैं.

ये भी पढ़ें: Green Jewellery Designs for Bride: सगाई से लेकर शादी तक, दुल्हन के लुक को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी ग्रीन ज्वेलरी डिजाइंस

ये भी पढ़ें: Latest Lehenga Blouse Designs 2025: दुल्हन की सहेली हो या दूल्हे की बहन, ये ट्रेंडी ब्लाउज आपको बनाएंगे पार्टी की स्टार

ये भी पढ़ें: Latest Engagement Gown for Bride: सगाई पर दिखें रॉयल और ग्लैमरस, देखें दुल्हनों के लिए लेटेस्ट गाउन ट्रेंड्स

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel