Bridal Sneakers Designs: आजकल दुल्हनें शादी के दिन सिर्फ खूबसूरत दिखना नहीं चाहतीं, बल्कि पूरा दिन आरामदायक भी रहना चाहती हैं. इसी वजह से ट्रेंड में आ चुके हैं ब्राइडल स्नीकर्स, जो स्टाइल, कंफर्ट और मॉडर्न टच, तीनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. ये स्नीकर्स हेवी लहंगे से लेकर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट तक हर लुक के साथ खूबसूरती से मैच हो जाते हैं. खास बात यह है कि इन्हें पहनकर दुल्हनें लंबे घंटे खड़ी रह सकती हैं, डांस कर सकती हैं और फोटोज में भी मॉडर्न ब्राइड जैसा लुक पा सकती हैं. अगर आप भी अपनी शादी के लिए कुछ यूनिक चाहती हैं, तो ये स्नीकर्स बेस्ट चॉइस हैं.
Bridal Sneakers Designs: इस वेडिंग सीजन दुल्हनों में छाया ट्रेंड, स्टाइलिश और कंफर्टेबल ब्राइडल स्नीकर्स डिजाइन्स

ब्राइडल स्नीकर्स क्या हैं और ये ट्रेंड में क्यों हैं?
ब्राइडल स्नीकर्स स्टाइलिश और कम्फर्टेबल जूते हैं, जिन्हें खासतौर पर दुल्हनों के लिए डिजाइन किया गया है. ये ग्लैमर, मॉडर्न लुक और आराम का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं. इस सीजन दुल्हनें खूबसूरती के साथ पूरे दिन आराम चाहती हैं, इसलिए ये ट्रेंड में हैं.
Comfortable Bridal Sneakers for Wedding Day

आजकल दुल्हनें ऐसे स्नीकर्स चुन रही हैं जिनमें खास ग्लिटर या स्टोन वर्क किया होता है. ये स्नीकर्स देखने में बिल्कुल ब्राइडल फुटवियर जैसे लगते हैं, लेकिन पहनने में बेहद हल्के और कम्फर्टेबल होते हैं. इनका ग्लैम लुक दुल्हन की एंट्री और फोटोशूट दोनों में बहुत खूबसूरत दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें: Bridal Bangles Designs: दुल्हन के हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए देखें ये ट्रेंडिंग और रॉयल चूड़ा डिजाइन
Glitter and Pearl Detailed Bridal Sneakers

पर्ल-डिटेल वाले ब्राइडल स्नीकर्स भी इस सीजन में काफी पॉपुलर हो रहे हैं. छोटे-छोटे मोतियों का काम इन स्नीकर्स को रॉयल और एलीगेंट फिनिश देता है. अगर किसी दुल्हन का लहंगा पेस्टल टोन या गोल्डन हो, तो ये स्नीकर्स उसके पूरे ब्राइडल लुक को और भी क्लासी बना देते हैं.
Custom Wedding Sneakers

कई दुल्हनें अब कस्टमाइज्ड स्नीकर्स भी बनवा रही हैं जिन पर नाम, शादी की तारीख या कोई स्पेशल डिटेल लिखी जाती है. इससे फुटवियर को एक यादगार और पर्सनल टच मिलता है. ऐसे स्नीकर्स शादी के हर फंक्शन में एक यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट बनकर दिखते हैं.
ये भी पढ़ें: Bridal Mehndi Designs: दुल्हन के हाथों की रौनक बढ़ाने वाले खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
White Bridal Sneakers for All Wedding Outfits

व्हाइट बेस वाले ब्राइडल स्नीकर्स हमेशा से एक सेफ और स्टाइलिश ऑप्शन माने जाते हैं. इन पर हल्का सा शिमर या नेट लेयरिंग लगाई जाती है, जो उन्हें बिल्कुल फंक्शन-रेडी बना देती है. व्हाइट स्नीकर्स का फायदा यह है कि ये हर रंग के आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं.
Colorful Embellished Sneakers for Mehendi and Reception

कुछ दुल्हनें अपनी रिसेप्शन या मेहंदी लुक के लिए रंगीन एम्बेलिश्ड स्नीकर्स पहनना पसंद करती हैं. इन पर कलरफुल बीड्स, सीक्विंस या फ्लोरल वर्क किया जाता है, जिससे पूरा लुक प्लेफुलऔर मॉडर्न लगता है. ये स्नीकर्स हर तरह के मूवमेंट, डांस, फोटोशूट या लंबे घंटों की बैठकों के दौरान पूरी तरह कम्फर्ट देते हैं.
ये भी पढ़ें: Bridal Nail Art Designs: शादी के दिन हाथों को दें रॉयल और ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग नेल आर्ट आइडियाज
ये भी पढ़ें: Bridal Gold Necklace Designs: दुल्हनों के लिए मॉडर्न और क्लासिक गोल्ड नेकलेस कलेक्शन, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

