16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bridal Nail Art Designs: शादी के दिन हाथों को दें रॉयल और ग्लैमरस लुक, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग नेल आर्ट आइडियाज

Bridal Nail Art Designs: शादी के लिए चुनें ट्रेंडिंग, रॉयल और ग्लैमरस नेल आर्ट आइडियाज. ग्लिटर, स्टोन, पेस्टल और फ्रेंच नेल्स जैसे बेस्ट ब्राइडल डिजाइन्स, जो हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं और आपके ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाएं.

Bridal Nail Art Designs: शादी के दिन दुल्हन का हर लुक खास होता है, और इसी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा हैं उसके हाथ. पहले के समय में नेल आर्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन आजकल यह ब्राइडल लुक को पूरा करने का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. मेहंदी, चूड़ा और ज्वेलरी के साथ मैच किए गए नेल डिजाइन्स दुल्हन को एक रॉयल और एलीगेंट लुक देते हैं. चाहे आप शाइनी, ग्लिटर, मिनिमल या स्टोन वर्क पसंद करती हों, आजकल मार्केट में ढेरों ट्रेंडी ऑप्शन हैं. अगर आप अपने वेडिंग डे पर परफेक्ट हाथों की तलाश में हैं, तो ये ब्राइडल नेल आर्ट आइडियाज आपके लिए सबसे बेस्ट रहेंगे.

Bridal Nail Art Designs 2025: शादी के लिए चुनें ये ट्रेंडिंग, रॉयल और एलीगेंट नेल आर्ट आइडियाज

Glitter Bridal Nails: ग्लिटर ब्राइडल नेल्स

Bridal Glitter Nail Designs
Glitter bridal nails

ग्लिटर नेल्स शादी के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि ये हाथों में एकदम रॉयल चमक देते हैं. गोल्ड, रोज-गोल्ड या सिल्वर ग्लिटर आपकी मेहंदी और ज्वेलरी के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं. यह नेल आर्ट फोटोशूट में भी बहुत सुंदर दिखता है. अगर आपको थोड़ा ग्लैमरस लुक चाहिए तो ये ऑप्शन परफेक्ट है.

Stone And Pearls Nail Art: स्टोन और पर्ल नेल आर्ट

Stone And Pearls Nail Art
Stone and pearls nail art

स्टोन और पर्ल वर्क नेल्स आपको एक लग्जरी और प्रीमियम ब्राइडल लुक देते हैं. इन नेल्स पर छोटे-छोटे स्टोन्स या मोती लगाए जाते हैं, जो हाथों को काफी रिच लुक देते हैं. यह नेल आर्ट खासकर रिसेप्शन या संगीत के लिए बेस्ट माना जाता है. इसे किसी भी कलर नेल पेंट के साथ डिजाइन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Bridal Gold Necklace Designs: दुल्हनों के लिए मॉडर्न और क्लासिक गोल्ड नेकलेस कलेक्शन, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

ये भी पढ़ें: Trending Saree Designs: शादी के बाद रिसेप्शन में छा जाएं इन ट्रेंडी ब्राइडल साड़ियों के साथ, यहां देखें लेटेस्ट कलेक्शन

Pastel Shades Nail Art: पेस्टल शेड्स नेल आर्ट

Pastel Shades Nail Art
Pastel shades nail art

आजकल पेस्टल शेड्स बहुत ट्रेंड में हैं और ये नेल्स को बेहद सॉफ्ट और क्लासी लुक देते हैं. बेबी पिंक, लैवेंडर, पेस्टल ब्लू और क्रीम कलर शादी के आउटफिट के साथ बहुत सुंदर लगते हैं. इस तरह के नेल्स उन दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं जो सटल स्टाइलिश लुक चाहती हैं. यह मिनिमल और एलेगेंट चॉइस है.

ये भी पढ़ें: Bridal Footwear Designs: दुल्हनों के लिए ट्रेंडी और ग्लैमरस फुटवेयर कलैक्शन, जो आपके ब्राइडल लुक को बना देगा एकदम रॉयल

French Bridal Nails: फ्रेंच ब्राइडल नेल्स

French Bridal Nail Designs
French bridal nails

फ्रेंच नेल्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते और हर वेडिंग लुक के साथ अच्छे लगते हैं. सफेद टिप्स और क्रीमी बेस हाथों को एकदम साफ, क्लासिक और फोटो-परफेक्ट लुक देते हैं. आप चाहें तो इसमें थोड़ा ग्लिटर या स्टोन भी जोड़ सकती हैं. यह उन दुल्हनों के लिए सही है जो सादगी में खूबसूरती ढूंढती हैं.

Mehndi Matching Nail Art: मेहंदी-मैचिंग नेल आर्ट

Mehndi Matching Nail Art
Mehndi matching nail art

कई दुल्हनें अपनी मेहंदी डिजाइन के रंग और पैटर्न के साथ मैच करते हुए नेल आर्ट बनवाती हैं. इससे पूरे हाथों में एक कंप्लीट और कोऑर्डिनेटेड लुक मिलता है. रेड, मैरून, ब्राउन और ऑरेंज टोन में बने ये नेल्स बेहद खूबसूरत दिखते हैं. यह खासकर ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें: Silver Bichiya Designs 2025: ट्रेंडी और ट्रेडिशनल टच के साथ पहनें ये खूबसूरत चांदी की बिछिया डिजाइन्स

ये भी पढ़ें: Green Jewellery Designs for Bride: सगाई से लेकर शादी तक, दुल्हन के लुक को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी ग्रीन ज्वेलरी डिजाइंस

ये भी पढ़ें: Latest Lehenga Blouse Designs 2025: दुल्हन की सहेली हो या दूल्हे की बहन, ये ट्रेंडी ब्लाउज आपको बनाएंगे पार्टी की स्टार

ये भी पढ़ें: Latest Engagement Gown for Bride: सगाई पर दिखें रॉयल और ग्लैमरस, देखें दुल्हनों के लिए लेटेस्ट गाउन ट्रेंड्स

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel