Bridal Nail Art Designs: शादी के दिन दुल्हन का हर लुक खास होता है, और इसी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा हैं उसके हाथ. पहले के समय में नेल आर्ट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन आजकल यह ब्राइडल लुक को पूरा करने का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. मेहंदी, चूड़ा और ज्वेलरी के साथ मैच किए गए नेल डिजाइन्स दुल्हन को एक रॉयल और एलीगेंट लुक देते हैं. चाहे आप शाइनी, ग्लिटर, मिनिमल या स्टोन वर्क पसंद करती हों, आजकल मार्केट में ढेरों ट्रेंडी ऑप्शन हैं. अगर आप अपने वेडिंग डे पर परफेक्ट हाथों की तलाश में हैं, तो ये ब्राइडल नेल आर्ट आइडियाज आपके लिए सबसे बेस्ट रहेंगे.
Bridal Nail Art Designs 2025: शादी के लिए चुनें ये ट्रेंडिंग, रॉयल और एलीगेंट नेल आर्ट आइडियाज
Glitter Bridal Nails: ग्लिटर ब्राइडल नेल्स

ग्लिटर नेल्स शादी के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि ये हाथों में एकदम रॉयल चमक देते हैं. गोल्ड, रोज-गोल्ड या सिल्वर ग्लिटर आपकी मेहंदी और ज्वेलरी के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं. यह नेल आर्ट फोटोशूट में भी बहुत सुंदर दिखता है. अगर आपको थोड़ा ग्लैमरस लुक चाहिए तो ये ऑप्शन परफेक्ट है.
Stone And Pearls Nail Art: स्टोन और पर्ल नेल आर्ट

स्टोन और पर्ल वर्क नेल्स आपको एक लग्जरी और प्रीमियम ब्राइडल लुक देते हैं. इन नेल्स पर छोटे-छोटे स्टोन्स या मोती लगाए जाते हैं, जो हाथों को काफी रिच लुक देते हैं. यह नेल आर्ट खासकर रिसेप्शन या संगीत के लिए बेस्ट माना जाता है. इसे किसी भी कलर नेल पेंट के साथ डिजाइन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Bridal Gold Necklace Designs: दुल्हनों के लिए मॉडर्न और क्लासिक गोल्ड नेकलेस कलेक्शन, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स
Pastel Shades Nail Art: पेस्टल शेड्स नेल आर्ट

आजकल पेस्टल शेड्स बहुत ट्रेंड में हैं और ये नेल्स को बेहद सॉफ्ट और क्लासी लुक देते हैं. बेबी पिंक, लैवेंडर, पेस्टल ब्लू और क्रीम कलर शादी के आउटफिट के साथ बहुत सुंदर लगते हैं. इस तरह के नेल्स उन दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं जो सटल स्टाइलिश लुक चाहती हैं. यह मिनिमल और एलेगेंट चॉइस है.
French Bridal Nails: फ्रेंच ब्राइडल नेल्स

फ्रेंच नेल्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते और हर वेडिंग लुक के साथ अच्छे लगते हैं. सफेद टिप्स और क्रीमी बेस हाथों को एकदम साफ, क्लासिक और फोटो-परफेक्ट लुक देते हैं. आप चाहें तो इसमें थोड़ा ग्लिटर या स्टोन भी जोड़ सकती हैं. यह उन दुल्हनों के लिए सही है जो सादगी में खूबसूरती ढूंढती हैं.
Mehndi Matching Nail Art: मेहंदी-मैचिंग नेल आर्ट

कई दुल्हनें अपनी मेहंदी डिजाइन के रंग और पैटर्न के साथ मैच करते हुए नेल आर्ट बनवाती हैं. इससे पूरे हाथों में एक कंप्लीट और कोऑर्डिनेटेड लुक मिलता है. रेड, मैरून, ब्राउन और ऑरेंज टोन में बने ये नेल्स बेहद खूबसूरत दिखते हैं. यह खासकर ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें: Silver Bichiya Designs 2025: ट्रेंडी और ट्रेडिशनल टच के साथ पहनें ये खूबसूरत चांदी की बिछिया डिजाइन्स
ये भी पढ़ें: Latest Engagement Gown for Bride: सगाई पर दिखें रॉयल और ग्लैमरस, देखें दुल्हनों के लिए लेटेस्ट गाउन ट्रेंड्स

