15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hair Care Tips: नारियल तेल में मिलाएं ये जादुई चीजें, सभी लोग पूछेंगे लंबे और घने बालों का राज 

Hair Care Tips: दिन भर की भाग-दौड़ में अपनी बालों का ध्यान रखना हम भूल जाते हैं, जिसके कारण बाल धीरे-धीरे अपनी चमक और मजबूती को खोने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि बालों को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहें. नारियल का तेल बालों के लिए काफी अच्छा होता है लेकिन इसमें कुछ चीजें मिला देने से ये बालों के लिए और भी ज्यादा करगार साबित होता है. आज इस लेख में आपको बताएंगे की कैसे आप नारियल तेल में ये चीजें मिलकर बालों में लगाएंगे तो आपके बाल चमकदार और मजबूत बन जाएंगे.

Hair Care Tips: आज के समय कौन ये नहीं चाहता है कि वो खूबसूरत दिखें. खासकर जब महिलाओं के लिए ये बात आती है तो उनका ध्यान सीधे बालों की तरफ जाता है. इस प्रदूषण और अनहेल्दी खान-पान का असर हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है लेकिन दिन भर की भाग-दौड़ में अपनी बालों का ध्यान रखना हम भूल जाते हैं, जिसके कारण बाल धीरे-धीरे अपनी चमक और मजबूती को खोने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि बालों को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहें. नारियल का तेल बालों के लिए काफी अच्छा होता है लेकिन इसमें कुछ चीजें मिला देने से ये बालों के लिए और भी ज्यादा करगार साबित होता है. आज इस लेख में आपको बताएंगे की कैसे आप नारियल तेल में ये चीजें मिलकर बालों में लगाएंगे तो आपके बाल चमकदार और मजबूत बन जाएंगे. 

 नरियाल तेल में मिलाएं ये चीजें

अपने बालों को लंबे, खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए उसमें आपको प्याज, कड़ी पत्ता, मेथी मिलाना होगा. इसके बाद इसे लगाने से बालों में हो रहे बदलाव आपको खुद नजर आने  लगेंगे. आईए जानते हैं कैसे तैयार करेंगे इस तेल को. 

यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये तीन चीजें बाल होंगे मजबूत

सामग्री

  • एक कप नारियल तेल
  • 8-10 कड़ी पत्ता 
  • एक प्याज  का रस 
  • एक छोटा चम्मच मेथी का दाना 

बनाने का तरीका 

  • एक छोटी कटोरी में नारियल के तेल को डाल कर उसे गर्म कर लेंगे. 
  • इसके बाद इसमें मिलाएंगे मेथी दाना, कड़ी पत्ता, और प्याज का रस अब इसे पकाएंगे. 
  • यह तेल उबलेगा तो इसके रंग में बदलाव होना शुरू हो जाएगा. 
  • जब इसका रंग पूरे तरीके से बदल जाएगा तो इसे ठंडा होने के लिए रख देंगे. 
  • इसके बाद इसे छननी की मदद से छान कर स्टोर कर लेंगे. 

लगाने का तरीका

  • इस तैयार तेल से अच्छे से स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर मालिश करें. 
  • तेल को लगाने के बाद 2-3 घंटे इसे बालों में लगा रहने दे. 
  • फिर किसी नॉर्मल शैंपू से बालों को अच्छे से धो लें. 
  • बेहतर परिणाम के लिए आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. 

तेल के फायदे

  • इस तेल की मालिश करने से स्कैल्प में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़त है. 
  • यह बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद करता है. 
  • लगातार इसे इस्तेमाल करने से बाल घने और मजबूत होंगे. 
Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel