Hair Care Tips For Dandruff: ठंड के मौसम में स्कैल्प बहुत ही ड्राई हो जाता है जिस वजह से बालों में रूसी या डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है. इससे निपटने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं, कुछ लोग महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं लेकिन कई बार यह सारी चीजें लंबे समय तक कुछ खास काम नहीं करती है और बालों को जड़ों से कमजोर भी कर देती है. ऐसे में अगर आप भी बालों में हो रहे डैंड्रफ से निपटने के लिए आप भी हजार तरीके अपनाकर थक चुके हैं तो आज हम लेकर आए हैं एक ऐसा नेचुरल उपाय जिसे अगर नियमित रूप से इस्तेमाल किया तो बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी और डैंड्रफ भी खत्म हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं इसके बारे में.
बालों में कपूर लगाने के क्या फायदे हैं?
- कपूर बालों से डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो बालों से रूखापन खत्म करने में मदद करता है.
- इसी के साथ कपूर में कूलींग प्रॉपर्टीज में होती है जो स्कैल्प को ठंडक पहुंचाने में मदद करता है. यह स्कैप्ल को इंफेक्शन से बजाता है.
- यह बालों को जड़ से मजबूत बनाता है जिससे बालों का झड़ना भी कम होता है.

यह भी पढ़ें: Homemade Amla Powder: बाजार से महंगे प्रोडक्टस खरीदना छोड़िए, घने बालों के लिए घर पर बनाएं शुद्ध आंवला पाउडर
बालों के लिए कपूर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?
- इसके लिए आप नारियल तेल या बादाम तेल में कपूर को मिलाएं.
- इसके लिए दो से तीन चम्मच को हल्का गुनगुना कर लें और इसमें दरदरा कुटा हुआ कपूर डालकर मिलाएं.
- जब सारा कपूर तेल में घुल जाए तो हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें. शैंपू करने से करीबन एक घंटे पहले इसे हर बार बालों में लगाएं. कम से कम 5 से 6 मिनट के लिए तेल से स्कैल्प की मालिश करें.
यह भी पढ़ें: Right Way Of Using Hair Mask: जानें हेयर मास्क अप्लाई करने का सही तरीका, डैमेज बालों को बनाएं स्मूद और हेल्दी
बालों पर कपूर वाला तेल कितनी बार लगाना चाहिए?
हफ्ते में कम से कम दो बार इस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपको डैंड्रफ से तुरंत मिल सकता है.
डैंड्रफ को दूर करने के लिए क्या करें?
- हफ्ते में दो से तीन बार हल्के गुनगुने तेल से स्कैल्प की मालिश करें.
- बाल धोते समय गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
- हफ्ते में कम से कम दो बार एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: How To Apply Hair Conditioner: हर बार शैंपू के बाद ऐसे करें कंडीशनर का इस्तेमाल, रूखे और बेजान बालों से मिलेगा छुटकार
यह भी पढ़ें: How To Apply Shampoo Correctly: बाल धोते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? जानिए शैंपू करने का सही तरीका
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

