Gujrati Saree for Navratri: शक्ति का पर्व नवरात्रि इस बार 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 2 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा. देवी दुर्गा की आराधना और गरबा-डांडिया की रौनक से सजी यह रातें हर महिला के लिए फैशन और परंपरा का खूबसूरत संगम होती हैं. नवरात्रि के अवसर पर गुजराती साड़ी पहनना न सिर्फ परंपरा से जुड़ा लुक देता है, बल्कि यह मां दुर्गा की आराधना और घट स्थापना के समय आपकी शालीनता को और भी निखारता है.
गुजराती साड़ी का खास अंदाज – इसका घूंघट पल्लू आगे की ओर लेने का तरीका आपको एक अलग वाइब, अलग ही गरिमा देता है. पूजा आरती के लिए एक परफेक्ट आउट्फिट है.
Gujrati Saree for Navratri: घट स्थापना और गरबा के लिए परफेक्ट गुजराती साड़ी लुक
नवरात्रि 2025 के लिए बेहतरीन गुजराती साड़ी लुक और उनके साथ कुछ स्टाइलिंग टिप्स.
1. सिंपल गुजराती साड़ी लुक | Simple Gujrati Saree Look

अगर आप गरबा नाइट या घट स्थापना के समय शालीन और सहज लुक चाहती हैं तो सिंपल गुजराती साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. कॉटन या जॉर्जेट फैब्रिक की साड़ी आपके दिनभर के कामों और पूजा के लिए आरामदायक रहती है. इसका साफ-सुथरा पल्लू आगे की ओर डालने से यह बेहद सुंदर लगता है.
स्टाइलिंग टिप्स
- हल्के मेकअप के साथ सिंपल बिंदी लगाएं.
- छोटे गोल्ड या सिल्वर झुमके पहनें.
- बालों में जुड़ा बनाकर गजरा लगाकर अपने लुक को आप और खूबसूरत बना सकती हैं.
Also Read: Navratri 2025: नवरात्रि में इन 5 मंत्रों के जाप से देवी होंगी खुश, बरसेगी विशेष कृपा
2. ट्रेडिशनल गुजराती साड़ी | Traditional Gujrati Saree

नवरात्रि की रातें गरबा और डांडिया के बिना अधूरी हैं. ऐसे मौकों पर ट्रेडिशनल गुजराती साड़ी सबसे ज्यादा परफेक्ट रहती है. बंधेज , पटोला या जरीदार गुजराती साड़ी गरबा में आपके लुक को रॉयल बनाती है. इसका चटक गहरे रंग और भारी बॉर्डर त्योहार की रौनक बढ़ा देते हैं.
स्टाइलिंग टिप्स
- साड़ी के साथ हेवी कुंदन ज्वेलरी सेट पहनें.
- पायल और कुंदन रिंग आपके पैरों और हाथों को खास अंदाज देंगे.
- लाल और हरे रंग की चूड़ियां लुक को कंप्लीट करेंगी.
3. मॉडर्न गुजराती साड़ी | Modern Gujrati Saree Look for Navratri 2025
अगर आप अपने लुक में थोड़ा मॉडर्न टच चाहती हैं तो गुजराती साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहनें. इस स्टाइल से आप पारंपरिक और मॉडर्न दोनों अंदाज एक साथ पा सकती हैं. यह लुक खासकर Unmarried या Newly Wed महिलाओं में लोकप्रिय है.
स्टाइलिंग टिप्स
- मॉडर्न लुक के लिए हाई बन हेयरस्टाइल चुनें.
- कुंदन या पोल्की ज्वेलरी साड़ी के साथ शानदार लगेगी.
- हैवी रिंग और स्टाइलिश क्लच आपके लुक को और ग्लैमरस बनाएंगे.
नवरात्रि में गुजराती साड़ी पहनना सिर्फ फैशन नहीं बल्कि परंपरा और आस्था का प्रतीक है. घट स्थापना से लेकर गरबा नाइट तक, यह साड़ी आपको हर मौके पर शालीन और आकर्षक लुक देती है.

