Navratri Chaniya Choli for Women: नवरात्रि का त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ और गरबा की रौनक के लिए ही नहीं जाना जाता, बल्कि इस दौरान महिलाओं के खूबसूरत पारंपरिक परिधानों की भी खास चर्चा होती है. चनिया चोली, जिसे गुजरात और राजस्थान में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, नवरात्रि के समय हर महिला की पहली पसंद बन जाती है.
हैवी घेर, ट्रेडिशनल कढ़ाई और रंग-बिरंगे दुपट्टों से सजी ये चनिया चोली आपको गरबा और डांडिया नाइट में सबसे अलग और आकर्षक लुक देती है.
Navratri Chaniya Choli for Women: नवरात्रि के लिए चनिया चोली डिजाइन
1. हेवी घेर वाली चनिया चोली | Heavy Gher Chaniya Choli
नवरात्रि में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहने वाला डिजाइन है हैवी घेर वाला चनिया चोली. इसमें मल्टीकलर मिरर वर्क और भारी कढ़ाई का इस्तेमाल किया जाता है जो इसे और भी खास बनाता है. जब आप इस चोली को घूमकर पहनती हैं तो उसका घेर आपकी खूबसूरती को और निखार देता है.

2. गुजराती स्टाइल चनिया चोली | Chaniya Choli Gujarati
अगर आप ट्रडिशनल लुक चाहती हैं तो गुजराती स्टाइल चनिया चोली आपके लिए सबसे बेस्ट है. इसमें रंग-बिरंगे कॉम्बिनेशन, पैच वर्क और कढ़ाई का यूनिक वर्क होता है. गुजराती डांडिया और गरबा की खासियत भी यही रंगीन चनिया चोली होती हैं. इसे पहनकर आपको एकदम डिफरेंट और एथनिक लुक मिलेगा.

3. ट्रेडिशनल चनिया चोली विद दुपट्टा | Traditional Chaniya Choli
जो महिलाएं क्लासिक और सादगी भरा लुक चाहती हैं, उनके लिए ट्रेडिशनल चनिया चोली परफेक्ट है. इसमें सिल्क, कॉटन या जरी वर्क के साथ साधारण दुपट्टा और खूबसूरत बॉर्डर होता है. यह डिजाइन पहनने में हल्का और आकर्षक दोनों होता है, जिससे आप पूरे समय आराम से गरबा का आनंद उठा सकती हैं.

नवरात्रि 2025 के मौके पर चनिया चोली का फैशन हमेशा ही चर्चा में रहता है, इस बार नवरात्रि में अपने पसंदीदा चनिया चोली को वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें और त्योहार की रौनक को और बढ़ा दें.
Also Read: Cotton Anarkali Kurta Set: इस फेस्टिव सीजन अपने लुक को बनाएं सुपर कम्फर्टबल कॉटन अनारकली सूट के साथ
Also Read: Pakistani Suit Designs for Wedding: शादी के सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं ये पाकिस्तानी सूट

