Gudi Padwa Nauvari Saree Look: गुड़ी पड़वा महाराष्ट्र का खास पर्व है, जो चैत्र महीने की प्रतिपदा तिथि को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं पारंपरिक परिधान में सज-धज कर पूजा-अर्चना करती हैं और घर के आंगन में गुड़ी लगाकर सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस पावन मौके पर यदि आप भी मराठी मुलगी की तरह पारंपरिक लुक अपनाना चाहती हैं, तो नौवारी साड़ी से बेहतर कुछ नहीं.
नौवारी साड़ी न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल लुक देगी, बल्कि इसमें आप बेहद आकर्षक और खूबसूरत भी लगेंगी. आइए जानते हैं इस गुड़ी पड़वा पर नौवारी साड़ी को कैसे स्टाइल करें.
1.Traditional Nauvari Saree Look: पारंपरिक महाराष्ट्रीयन लुक अपनाएं

गुड़ी पड़वा पर अगर आप पूरी तरह मराठी लुक में नजर आना चाहती हैं, तो नौवारी साड़ी के साथ नथ, गजरा, और हरी चूड़ियां पहनना न भूलें. इस लुक में माथे पर बिंदी और नथनी का खास महत्व होता है. बालों में गजरा लगाने से आपका लुक और भी आकर्षक लगेगा.
2. How to Wear Nauvari Saree for Gudi Padwa: नौवारी साड़ी कैसे पहनें?
नौवारी साड़ी को पहनने का तरीका पारंपरिक मराठी शैली में होता है. इसे धोती स्टाइल में ड्रेप किया जाता है, जिससे यह आपको ग्रेसफुल और क्लासिक लुक देती है. नौवारी साड़ी आमतौर पर 9 गज लंबी होती है, जिसे कमर से लपेटकर पीछे की ओर प्लेट्स बनाकर आगे की ओर पल्लू निकाला जाता है.
Also Read: Golden Lehenga Design: अपनी पसंद से बनवाएं ये गोल्डन एस्थेटिक लहंगा, टेलर भैया को ऐसे करें गाइड
3. Gudi Padwa Special Outfit Ideas: सही रंग का करें चुनाव

गुड़ी पड़वा पर पारंपरिक रंग जैसे लाल, हरा, पीला और नारंगी रंग को खासतौर पर पसंद किया जाता है. लाल और हरे रंग की नौवारी साड़ी शुभ मानी जाती है, जो महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. आप चाहें तो सिल्क या कॉटन की साड़ी का चयन भी कर सकती हैं.
4. Accessories for Nauvari Saree Look: गहनों से बढ़ाएं खूबसूरती
मराठी लुक को पूरा करने के लिए पारंपरिक गहने जैसे कि ठुशी हार, मोहनमाला, नथनी और बाजूबंद पहनें. इसके अलावा पैरों में पायजेब और हाथों में हरी चूड़ियां पहनना भी शुभ माना जाता है. इससे आपका लुक पूरी तरह महाराष्ट्रीयन लगेगा.
5. मेकअप रखें सिम्पल और एलिगेंट
नौवारी साड़ी लुक में मेकअप को हल्का और सिम्पल रखें. चेहरे पर हल्की सी काजल और बिंदी लगाकर आप अपनी खूबसूरती को और निखार सकती हैं. होठों पर मरून या लाल रंग की लिपस्टिक लगाएं, ताकि आपका लुक और भी आकर्षक लगे.
6. फुटवियर का रखें खास ध्यान
पारंपरिक लुक के लिए कोल्हापुरी चप्पल या सैंडल पहनना बेस्ट ऑप्शन है. ये न सिर्फ आपके लुक को कम्पलीट करेंगी, बल्कि इसमें आपको आराम भी मिलेगा.
7. बालों को दें ट्रडिशनल टच
गुड़ी पड़वा पर बालों को बन या चोटी में स्टाइल करें और उसमें गजरा लगाएं. यह लुक आपको पूरी तरह से मराठी मुलगी जैसा एहसास देगा.
गुड़ी पड़वा पर नौवारी साड़ी पहनकर पारंपरिक मराठी लुक अपनाएं और इस त्यौहार को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाएं. सही ज्वेलरी, मेकअप और फुटवियर के साथ आपका लुक न सिर्फ परफेक्ट लगेगा बल्कि हर कोई आपकी तारीफ भी करेगा. इस गुड़ी पड़वा पर खुद को महाराष्ट्रीयन संस्कृति से जोड़कर खास अंदाज में सजाएं और पर्व का आनंद लें.
Also Read: Trending Glass Tissue Saree: बॉलीवुड से सोशल मीडिया तक छाई जरी ग्लास साड़ी – जानें इसकी खासियत