22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Friendship Tips: इन खास आदतों को अपनाएं और देखें हर कोई बनना चाहेगा आपका दोस्त, जानें दोस्ती करने का सही फॉर्मूला

Friendship Tips: अक्सर लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उनके पास दोस्त नहीं है या उन्हें दोस्ती करना नहीं आता. दोस्त न होने के कारण लोग बहुत अकेला भी महसूस करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं दोस्ती करने के कुछ आसान टिप्स.

Friendship Tips: सच्चे और अच्छे दोस्तों की हमारे जीवन में बहुत अहमियत होती है. दोस्ती जीवन का सबसे बेहतरीन रिश्ता होता है जो हर घड़ी हर वक्त हमारा साथ देता है. बुरे से बुरे वक्त में दोस्त ही हमारा साथ देते हैं और हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. लेकिन ऐसे भी लोग हैं जिनके पास दोस्त नहीं होते. दरअसल कई बार कुछ लोगों को दोस्ती का हाथ बढ़ाने और बात करने की पहल करने में दिक्कत होती है. ऐसे में आज हम बताएंगे कुछ आसान से टिप्स जिसे फॉलो कर आप दोस्त बना सकेंगे और आपको मदद मिलेगी. 

लोगों से स्माइल के साथ मिलें 

किसी से मिलने पर आपका पहला इंप्रेशन क्या बन रहा है वो बहुत जरूरी होता है. ऐसे में हमेशा यह कोशिश रखनी चाहिए की जब आप लोगों से मिले तो चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान हो और उन्हें अच्छे से ग्रीट करें. जब आप लोगों से हंसकर बोलते हैं तो यह दोस्ती करने की तरफ पहला कदम होता है.

Friendship Tips
Friendship tips, (ai image)

यह भी पढ़ें: Friendship Tips: दोस्ती निभाना सबको आता है, पर सच्ची दोस्ती की पहचान के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

केयरिंग नेचर 

जब आप सामने वाले व्यक्ति को लेकर फिक्र दिखाते हैं और उनके बारे में सोचते हैं तो वो आपसे आकर्षित होता है. अपने लिए दूसरों के मन में फिक्र देख एक दोस्ती की भावना जागती है. इससे सामने वाले व्यक्ति के मन में आपके लिए इज्जत भी बढ़ जाती है. 

Friendship Tips
Friendship tips, (ai image)

कॉन्फिडेंट दिखें

जब आप पूरे कॉन्फिडेंट दिखते है लोग आपकी ओर खिंचे चले आते हैं. आपका कॉन्फिडेंस देखकर ही कई बार लोग आप पर विश्वास करते हैं और खुलकर अपनी बातें शेयर करते हैं. आपका कॉन्फिडेंस ही लोगों को आपकी तरफ अट्रैक्ट करता है.

Friendship Tips
Friendship tips, (ai image)

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्ते में आ गई है खटास तो घबराएं नहीं, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर रिश्ते में भरे प्यार

अच्छे लिस्नर बनें

जब आप अपने कॉलेज या ऑफिस में लोगों के बीच बैठे और कोई जरूरी चर्चा हो रही हो तो उसे ध्यान से सुनना सिखें. ध्यान रखें अपनी बातें लगातार बोलते रहने से बेहतर है की हम सामने वाले को सुने और समझें. इससे आप समझदार भी दिखेंगे और लोग आपको पसंद भी करेंगे. जब आप लोगों को सुनते और समझते हैं तो वो खुद ब खुद आपके करीब आने लगते हैं. 

Friendship Tips
Friendship tips, (ai image)

दूसरों की इज्जत करें

सच्ची दोस्ती की बुनियाद ही आपसी सम्मान से होती है. जब आप लोगों की इज्जत करते हैं तो वो आपसे खुलकर अपनी बात कहते है और कोई झिझक नहीं होती. साथ ही यह आपके रिश्ते में भरोसा और विश्वास भी लेकर आता है. इसी के साथ जब आप लोगों के बीच हो और आपको अपनी कोई बात रखनी हो तो समझदारी के साथ बड़े आराम से अपनी बाते कहें और अपने भावनाओं को व्यक्त करें. इससे सामने वाला आपकी बातों को सुनेगा और इंट्रेस्ट भी दिखाएगा.

Friendship Tips
Friendship tips, (ai image)

हमेशा मदद के लिए आगे बढ़ें

जब आपस में बात चीत होने लग जाए तो कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करें. वीकेंड या ऑफ वाले दिनों में साथ वक्त बिताएं और पर्सनल चीजें शेयर करें इससे आपसी ट्रस्ट बढ़ेगा. जरूरत पड़ने पर अपने करीबी लोगों की मदद करें जिससे आपके प्रति उनके मन में प्यार और गहरे विश्वास की भावना जागती है.

Friendship Tips
Friendship tips, (ai image)

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाए रखें हमेशा स्पेशल, अपनाएं रिश्ते में प्यार बढ़ाने के आसान तरीके

यह भी पढ़ें: Relationship Tips: छोटी गलतियों से बिगड़ते रिश्ते को ऐसे करें ठीक, आजमाएं ये आसान टिप्स

यह भी पढ़ें: ओपोजिट जेंडर के साथ फ्लर्टिंग क्यों है जरूरी? फायदे जानकर आप भी कहेंगे- वाह! जानें तरीका

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel