ePaper

Food Storage Tips At Home: अब बना हुआ खाना नहीं होगा खराब, सब्जी हो या दाल नहीं पड़ेंगे कीड़े, बस अपनाएं ये आसान टिप्स 

29 Sep, 2025 12:45 pm
विज्ञापन
Food Storage Tips At Home

Food Storage Tips At Home (AI image)

Food Storage Tips At Home: अगर आप भी घर में दाल, सब्जी और बना हुआ खाने को स्टोर करने के लिए कोई टिप्स ढूंढ रहे है? तो बिना किसी टेंशन इस आर्टिकल में बताई गई फूड स्टोर करने की टिप्स को अपनाएं.

विज्ञापन

Food Storage Tips At Home: घर पर हम लोगों ने अक्सर अपनी मम्मी या दादी से सुना है कि खाने की बर्बादी नहीं करना चाहिए. खाना सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं होना चाहिए, बल्कि उसे लंबे समय तक ताजा और सुरक्षित रखना भी जरूरी है. सही तरीके से फूड को स्टोर करने से खाना बर्बाद होने से बचाता है. चाहे सब्जियां, फल, अनाज या पकाया हुआ खाना हो, हर चीज को सही तरीके से रखने के कुछ आसान तरीके हैं. इस आर्टिकल में हम आपको घर पर खाने को लंबे समय तक ताजा और सुरक्षित रखने के टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप किचन के समान को खराब और बर्बाद होने से बचा सकते हैं. 

सब्जी और फल स्टोर करने का तरीका 

  • सूखी सब्जियां: इसे ठंडी और ड्राई जगह में एयरटाइट कंटेनर में रखें. 
  • हरी सब्जियां: अगर पत्तेदार पालक, धनिया है तो इसे टिशू पेपर या किचन टॉवल में लपेटकर फ्रिज में रखें.
  • फल: कुछ फल जैसे केला, आम, सेब को अलग-अलग स्टोर करें. केला जल्दी पकता है, इसलिए फ्रिज में डालने से पहले अलग रखें. 

दाल को स्टोर करने का तरीका 

अनाज, दाल और आटा को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखें. 

यह भी पढ़ें- Mosquito Away Tips: रात भर जगाती है मच्छरों की भिनभिनाहट, तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, दस बारसोचेंगे घर में आने से पहले

पकाया हुआ खाना स्टोर करने का तरीका 

गर्म खाना कभी भी सीधे फ्रिज में न डालें. इसे पहले ठंडा होने दें, फिर एयरटाइट कंटेनर में डालकर स्टोर करें. अधिक समय तक स्टोर करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करें. 

मसाले और सूखी चीजें स्टोर करने का तरीका 

मसाले, हल्दी, धनिया पाउडर को अंधेरे और ठंडी जगह में रखें. खुली पैकिंग में रखने से मसालों का स्वाद जल्दी उड़ जाता है, इसलिए इसे एयरटाइट डब्बे में रखें. 

यह भी पढ़ें- बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये लापरवाही, तो हो जाएं सावधान! स्वास्थ्य के लिए बन सकती है जानलेवा

यह भी पढ़ें- How To Store Vegetables In Fridge: अब हफ्तों तक नहीं होंगी सब्जियां खराब, फ्रिज में ऐसे करें स्टोर, रहेगी ताजगी बरकरार 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Priya Gupta

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें