How To Store Vegetables In Fridge: अब हफ्तों तक नहीं होंगी सब्जियां खराब, फ्रिज में ऐसे करें स्टोर, रहेगी ताजगी बरकरार

vegetable storing tips (AI image)
How To Store Vegetables In Fridge: क्या आप भी फ्रिज में हरी सब्जियां रखते है, लेकिन फिर भी वह 2-3 दिन में खराब हो जाती है? तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं, आज हम आपको इस आर्टिकल में सब्जियों को फ्रिज में स्टोर करने के टिप्स बताएंगे.
How To Store Vegetables In Fridge: आजकल हर किसी के पास इतना समय नहीं होता कि रोज-रोज मार्केट जाकर ताजी सब्जियां खरीदी जाएं. इसलिए जरूरी है कि सब्जियों को फ्रिज में सही तरीके से रखा जाए, जिससे वे लंबे समय तक ताजा और खाने लायक बनी रहें. अगर सब्जियां ठीक से न रखी जाए तो वे जल्दी खराब हो जाती हैं, सड़-गल जाती है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ आसान तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे आप हरी सब्जियों को हफ्तेभर फ्रिज में रखकर स्टोर कर सकते हैं.
फ्रिज में सब्जियां स्टोर करने के सही तरीके
हरी पत्तेदार सब्जियां (पालक, धनिया, मेथी)
इन सब्जियों में नमी बहुत ज्यादा होती है, इसलिए ये जल्दी खराब हो जाती हैं. इन्हें स्टोर करने के लिए पहले इसे अच्छे से धोकर किसी कपड़े या छलनी में फैला दें और पूरी तरह सुखा लें. फिर ये जब सुख जाए तो इसे अखबार, टिश्यू पेपर या सूखे कपड़े में लपेट लें. उसके बाद इसे जिप लॉक बैग या प्लास्टिक पाउच में डालकर फ्रिज के बॉक्स में रखें.
टमाटर
अगर टमाटर कच्चे हैं तो कभी भी फ्रिज में न रखें. पके हुए टमाटर को आप फ्रिज के सब्जियों वाले एयर टाइट कंटेनर बॉक्स में रख सकते हैं. इसे भी धोकर अच्छे से सुखाने के बाद ही स्टोर करना चाहिए।
खीरा, शिमला मिर्च, गाजर, बीन्स
इन सभी सब्जियों को हमेशा पहले पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा लें. सूखने के बाद एयर-टाइट कंटेनर या प्लास्टिक पाउच में भरकर फ्रिज के बॉक्स में रखें. इस तरीके से ये 6–7 दिन ताजा रहता है.
यह भी पढ़ें- बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये लापरवाही, तो हो जाएं सावधान! स्वास्थ्य के लिए बन सकती है जानलेवा
गोभी, फूलगोभी और ब्रोकली
इसे धोकर सुखाने के बाद किसी प्लास्टिक बैग या कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें.
नींबू और हरी मिर्च
नींबू को हमेशा एयर-टाइट डिब्बे में फ्रिज में रखें, जिससे इसकी नमी लंबे समय तक बना रहे. हरी मिर्च को धोकर सुखा लें और फिर टिश्यू पेपर में लपेटकर डिब्बे में रखें.
अदरक
अदरक को फ्रिज में रखने से यह लंबे समय तक ताजा रहता है. इसे हमेशा एयर-टाइट डिब्बे या लॉक बैग में भरकर रखें.
यह भी पढ़ें- Mosquito Away Tips: रात भर जगाती है मच्छरों की भिनभिनाहट, तो अपनाएं ये घरेलु नुस्खे, दस बारसोचेंगे घर में आने से पहले
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




