22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanteras 2025: आज धनतेरस पर सिर्फ कर लें ये काम, मां लक्ष्मी और कुबेर जी की बरसेगी अपार कृपा

Dhanteras 2025: आज से दीपावली के त्योहार की शुरूआत हो चुकी है. आज पुरे देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन कुछ विशेष चीजें खरीदने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. ऐसे में आइए जानते हैं उन पांच चीजों के बारे में जिसे आज के दिन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.

Dhanteras 2025: धनतेरस का त्योहार दीपावली की शुरूआत का पहला दिन होता है. आज के दिन धन के देवता कुबेर, माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की विशेष पूजा की जाती है. वैदिक परंपराओं के अनुसार आज के दिन सोना-चांदी के सिक्के, बर्तन और झाड़ू जैसी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा करने पर घर परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. अगर इस धनतेरस आप भी कुबेर देवता का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो जरूर जान लें आज किन चीजों को खरीदना शुभ होता है जिससे जीवन में भी सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. 

धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ माना जाता है?

हर साल धनतेरस पर लोग कई तरह की चीजें खरीदते हैं. इस दिन पीतल या तांबे के बर्तन, नई गाड़ियां खरीदी जाती है. साथ ही धनतेरस पर नमक खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्याता है की धनतेरस पर नमक खरीदने से आप सारे कर्ज और आर्थिक परेशानियों से मुक्त हो जाते है. खासतोर पर सेंधा नमक खरीदना जरूरी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है की धनतेरस के शुभ अवसर पर नमक खरीदने से घर और मन दोनो से नकारात्मता दूर होती है और जीवन खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है.  

धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं झाड़ू?

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना एक पुरानी परंपरा है. झाड़ू को सफाई का प्रतीक माना जाता है. साथ ही मां लक्ष्मी वही प्रवेश करती हैं जहां साफ सफाई और स्वच्छता हो. मान्याताओं के अनुसार आज के दिन झाड़ू खरीदने के गरीबी दूर होती है और माता लक्ष्मी की पूजा करने पर अपार धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसलिए आज हर किसी को अपनी पुरानी झाड़ू बदलकर नई झाड़ू घर लानी चाहिए. 

धनतेरस पर जरूर खरीदें ये चीज

धनतेरस पर भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के लिए सोना चांदी खरीदना जरूरी माना जाता है. आज के दिन सोना-चांदी  खरीदने से वैभव समृद्धि और अपार धन की बरसात होती है. आज के दिन सोना या चांदी के सिक्के जरूर घर लाना चाहिए. 

धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं साबूत धनिया ?

धनतेरस पर साबुत धनिया खरीदने की खास परंपरा होती है. ऐसा कहा जाता है की इस दिन धनिया खरीदने से घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है. 

धनतेरस पर जरूर खरीदें नमक

साथ ही धनतेरस के दिन नमक खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है. खासतोर पर सेंधा नमक खरीदना जरूरी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है की धनतेरस के शुभ अवसर पर नमक खरीदने से घर और मन दोनो से नकारात्मता दूर होती है और जीवन खुशियों और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है.

धनतेरस पर क्या खरीदने मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है?

धनतेरस पर कौड़ियां खरीदना बेहद शुभ होता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी के चरणों में कौड़ी रखकर पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है. इसलिए आज के दिन कौड़ियां घर जरूर लाएं और पूजा से पहले मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर ही धनतेरस की पूजा की शुरूआत करें. 

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: आज धनतेरस पर क्या करें दान? जानिए किन चीजों के दान से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी

धनतेरस का त्योहार क्यों मनाया जाता है?

दीपावली का त्योहार हर साल पांच दिनों तक मनाया जाता है जिसकी शुरूआत धनतेरस से होती है. इस दिन धन के देवता कुबेर, माता लक्ष्मी और भगवान धनवंतरि की पूजा की जाती है जिससे जीवन में धन, सुख और समृद्धि बनी रहती है. 

धनतेरस पर कौन से बर्तन खरीदने चाहिए?

धनतेरस पर पीतल या तांबे के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. 

धनतेरस पर कौन सा सामान नहीं खरीदना चाहिए?

धनतेरस के दिन चांकू, कैंची या सूई जैसी धारदार और नुकीली चीजें नहीं खरीदना चाहिए. इस दिन ऐसे सामान खरीदना बेहद अशुभ माना जाता है. 

धनतेरस के दिन कौन से रंग नहीं पहनना चाहिए?

धनतेरस पर काले रंग के कपड़े पहनना बेहद ही अशुभ माना जाता है जिसे शुभ कामों में नहीं पहनना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनतेरस पर भूलकर भी न पहनें इन रंगों के कपड़े, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

यह भी पढ़ें: Dhanteras Special Bhog: धनतेरस पर मां लक्ष्मी और कुबेर जी होंगे खुश, जरूर चढ़ाएं ये स्पेशल भोग 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel