Feng Shui Tips: पैसा बचाना हो या तरक्की के रास्ते खोलने हों, फेंगशुई में ऐसी कई छोटी-छोटी बातें बताई गई हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती हैं. खासतौर पर आपका पर्स जो आपकी मेहनत और धन का सीधा प्रतीक माना जाता है अगर सही तरीके से मैनेज किया जाए, तो माना जाता है कि धन आगमन बढ़ता है और खर्चों पर नियंत्रण आता है. फेंगशुई के अनुसार पर्स में कुछ चीजें रखने और कुछ चीजों से दूर रहने से धनलाभ और सौभाग्य बढ़ता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप फेंगशुई के बताए हुए कुछ नियम से पैसे बचा सकते हैं.
पर्स का रंग सही चुने
जब भी आप खुद के लिए या फिर किसी ओर के लिए पर्स लेने जा रहे है तो ये जरूर ध्यान रखे की आप कौन से रंग का पर्स खरीद रहे हैं, क्यूंकी पर्स का रंग फेंगशुई के नियम में बहुत जरूरी माना जाता है. आपको हमेशा इन रंगों का पर्स लेना चाहिए:
- लाल रंग ऊर्जा और सौभाग्य का प्रतीक
- हरा रंग समृद्धि और विकास का संकेत
- काला रंग धन को आकर्षित करने वाला
फटे पुराने पर्स का इस्तेमाल करें बंद
फेंगशुई का नियम कहता है कि फटे, घिसे या टूटे जिप वाले पर्स में धन टिकता नहीं है. ऐसे पर्स को तुरंत बदल देना चाहिए, क्योंकि ये ऊर्जा के रुकने और धन हानि का कारण बनता है.
पर्स में कभी भगवान की तस्वीर न रखें
कई लोग पर्स में देवी-देवताओं की फोटो रखते हैं, लेकिन फेंगशुई के अनुसार इन्हें पर्स में रखने से बचना चाहिए.
अगर रखना हो तो: साफ, प्लास्टिक में मढ़ी हुई फोटो रखें, मुड़ी-तुड़ी तस्वीर तुरंत बदल दें.
कभी किसी को पर्स उधार नहीं दें
फेंगशुई में कहा गया है कि अपना पर्स किसी को उधार देने से धन की ऊर्जा कम होती है. यह आदत धीरे-धीरे आर्थिक तनाव पैदा कर सकती है.
पर्स में जन्म तिथि वाला नोट रखें
यह एक कम जाना हुआ लेकिन बेहद प्रभावी धन आकर्षण उपाय है. जिस नोट में आपके जन्मदिन का कोई अंक आए उसे अपने पर्स में रखें. माना जाता है कि इससे लकी मनी बढ़ती है.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार इन चीजों को घर में रखें, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: घर के हर कोने में लाएं समृद्धि, फेंगशुई के ये नियम बदल सकते हैं आपका जीवन!
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

