Face Cleaning Tips: हर कोई चाहता है कि चेहरा हमेशा साफ और चमकदार रहे. लेकिन दिनभर बाहर की धूल-मिट्टी और भागदौड़ के कारण स्किन की चमक फीकी पड़ जाती है. कई बार चेहरे को सही से साफ नहीं करने के कारण भी त्वचा का निखार कम हो जाता है. अक्सर सुबह जल्दी में या रात में थकान के कारण हम चेहरे को अच्छे से साफ नहीं कर पाते हैं. अगर आप सही से चेहरा साफ नहीं करते हैं तो चेहरे पर जमी गंदगी से स्किन को नुकसान हो सकता है. आप दिन में कम से कम दो बार चेहरे को साफ करें. अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन साफ नजर आए तो सही फेस क्लीनिंग रूटीन अपनाना जरूरी है. इस आर्टिकल में जानते हैं चेहरा को साफ करने का तरीका.
सबसे पहले क्या करें?
अगर आपने मेकअप को लगाया है तो चेहरा साफ करने से पहले आप मेकअप को हटा लें. इसके बाद चेहरे को साफ करें.
किस पानी से चेहरा धोना चाहिए?
आप चेहरे को धोने के लिए बहुत ठंडा या बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करें. आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. चेहरे को पानी से गीला करें. अब आप फेस वॉश चेहरे पर लगाएं. इससे डस्ट, ऑयल और पसीना हट जाता है. फेस वॉश को हल्के हाथों से मसाज करें. फिर पानी से साफ कर लें.
फेस वॉश के बाद क्या करें?
फेस वॉश करने के बाद आप चेहरा पोंछने के लिए हमेशा साफ और सॉफ्ट तौलिए का इस्तेमाल करें. चेहरे को ज्यादा जोर से नहीं रगड़ें. चेहरे को धीरे-धीरे थपथपाकर पोंछ लें.
फेस क्लीन करने के बाद क्या करें?
चेहरे को साफ करने के बाद तुरंत मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे
यह भी पढ़ें– How To Remove Blackheads From Nose: चेहरे की खूबसूरती रहेगी बरकरार, नाक से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

