मुख्य बातें
Eid ul Fitr 2021 Moon Sighting Date, Timing, Today in India LIVE Updates: खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर आज मनाया जाएगा. भारत में आज ईद का चांद दिख सकता है. ईद-उल-फितर को मीठी ईद के नाम से जाना जाता है. जिसे चांद रात मुबारक के बाद मनाया जाता है. इस त्योहार को मुस्लिम धर्म के लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. भारत में ईद 14 मई यानि आज मनाया जाएगा, क्योंकि 13 मई की रात में चांद नजर आ गया है. ईद का पर्व सुबह से शाम तक एक महीने के उपवास के पूरा होने का संकेत देता है. जबकि दुनिया भर के मुसलमान ईद-उल-फितर मनाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर लिए हैं. आइए ईद पर इन Wishes और Images से दें अपनो को मुबारकबाद और यहां से भेजें शानदार मैसेज…
