Eid Special Green Suit: रमजान के महीना मुसलमानों के लिए बेहद ही खास माना जाता है. यह महीना इबादत और अच्छे कर्मों के लिए जाना जाता है. रमजान के महीने के अंत में ईद मनाया जाता है. मुस्लिमों के लिए यह पर्व बेहद महत्वपूर्ण और उत्साहपूर्ण होता है. ईद के अवसर पर महिलाएं सुंदर-सुंदर सूट पहनना पसंद करती हैं, जो उन्हें खूबसूरत और शाही लुक दें. इस खास दिन महिलाआों कई प्रकार की सूट पहनती हैं. इसलिए आपके काम को और आसान बनाने के लिए हम लाए हैं कुछ चुनिंदा हरे रंग की ईद स्पेशल सूट-
1. अनारकली सूट

2. सलवार कमीज

3. पटियाला सूट

4. लहंगा चोली

5. कुर्ता और पलाजो

6. गाउन

7. शेरवानी

8. फ्रॉक सूट

9. साड़ी

10. बंद गला कुर्ता

बाजारों में हो रही जमकर खरीदारी
दूसरी तरफ, ईद में दस दिन बचे हुए हैं, इसको लेकर बाजार में ईद की खरीदारी तेज हो गयी है. सुबह से रात तक बाजार में ग्राहकों का तांता लग रहा है. कपड़ों के साथ लोग अतर की भी खरीदारी कर रहे हैं. इस बार बाजार में इराक और इरान से मंगाये गये अतर की बिक्री अधिक हो रही है. खासकर जमजम, मदीना और जन्नते फिरदौस की बिक्री में काफी तेजी है. तीन एमएल से सात एमएल वाले अतर की डिमांड काफी है. लोग खुशबू के लिहाज से खरीदारी कर रहे हैं. इसकी औसत कीमत एक सौ से तीन सौ रुपये तक है. इसके अलावा ब्लू च्वॉयस, ब्लैक मुस्क, 96 मजमुआ की बिक्री भी अच्छी है.
ALSO READ: Health Tips: ये 5 बुरी आदतें बढ़ा रही हैं आपकी एंग्जाइटी लेवल, आज ही छोड़ने की खा लें कसम