मुख्य बातें
Eid al-adha mubarak 2020, bakrid mubarak 2020 : ईद अल-अधा को बकरीद के रूप में भी जाना जाता है. इस वर्ष यह पर्व 31 जुलाई को दुनिया भर में मनाया जाना है. जिसकी घोषणा सऊदी अरब ने की है. हालांकि, दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम की मानें तो 01 अगस्त को यदि चांद का दीदार हुआ तो बकरीद उसी दिन मनाई जाएगी. आपको बता दें कि यह त्योहार ‘धु-अल-हिजाह’ के दौरान मनाया जाता है. जो इस्लामी कैलेंडर में बारहवां और आखिरी महीना होता है. ऐसे में आप अपनों को यहां से भेज सकते हैं शुभकामनाएं..
