Easy Socks Cleaning Hacks: सर्दियों के मौसम में या लंबे समय तक जूते पहनने पर मोजों में बदबू और दाग लगना आम बात है. अगर मोजे ठीक से साफ न किए जाएं तो उनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे पैरों में भी बदबू आने लगती है. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. घर में मौजूद कुछ आसान हैक्स से आप पुराने से पुराने मोजों को भी एकदम साफ और फ्रेश बना सकते हैं. यहां जानें 3 आसान तरीक़े जिनसे मोजों की गंदगी, दाग और बदबू सब गायब हो जाएगी.
Easy Socks Cleaning Hacks: घर पर करें मोजों की डीप क्लीनिंग, दाग और बदबू मिनटों में होंगे गायब

1. Dirty Socks Cleaning Tips: गरम पानी और सर्फ में भिगोने से हटेगी जिद्दी गंदगी
मोजों को साफ करने का सबसे आसान और असरदार तरीका है उन्हें गरम पानी और डिटर्जेंट में भिगोना.
- एक बाल्टी गरम पानी लें और उसमें 1–2 चम्मच डिटर्जेंट मिलाएं.
- मोजों को 20–30 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें.
- भिगोने के बाद हल्के हाथों से रगड़ें, इससे नीचे जमी गंदगी, पसीने के दाग और बदबू आसानी से निकल जाती है.
यह तरीका रोजाना इस्तेमाल करने के लिए परफेक्ट है और किसी भी प्रकार के कपड़े के मोजों पर काम करता है.
2. बेकिंग सोडा और सिरका – बदबू हटाने का सबसे बेस्ट तरीका
अगर मोजों में तेज और गंदी बदबू आती है या लंबे समय तक पहनने से उनमें बैक्टीरिया जमा हो गए हैं, तो बेकिंग सोडा और सिरका शानदार उपाय है.
- एक कटोरी में हल्के गरम पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच सफेद सिरका मिलाएं.
- मोजों को 15 मिनट इस घोल में भिगो दें.
- मोजे केवल दागमुक्त नहीं होते, बल्कि उनमें से आने वाली बदबू भी पूरी तरह खत्म हो जाती है.
यह उपाय खासकर स्पोर्ट्स सॉक्स या लंबे समय तक पहने जाने वाले मोजों के लिए रामबाण है.
3. नींबू और नमक से हटाएं मुश्किल दाग
Easy Socks Cleaning Hacks at Home:नींबू में मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण मोजों के दाग को हटाने में काफी प्रभावी होते हैं.
- एक बड़े बर्तन में गुनगुना पानी लें.
- उसमें 1 नींबू का रस और 1 चम्मच नमक मिलाएं.
- मोजों को 20 मिनट तक भिगोएं, फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें.
इससे मोजों पर लगे पीलेपन के दाग और पसीने के निशान आसानी से निकल जाते हैं. साथ ही मोजों में हल्की-सी फ्रेश खुशबू भी आ जाती है.
मोजे के नीचे से गंदगी कैसे निकालते हैं?
मोजों को गरम पानी और डिटर्जेंट में 20–30 मिनट भिगोकर हल्के हाथों से रगड़ें. इससे नीचे जमी गंदगी आसानी से निकल जाती है.
मोजे से दुर्गंध कैसे दूर करें?
बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर मोजों को 15 मिनट भिगो दें. यह बदबू को पूरी तरह दूर कर देता है.
मोजे कैसे धोएं?
मोजों को पहले भिगोएं, फिर हल्के हाथों से रगड़कर साफ पानी से धोएं. चाहें तो नींबू और नमक का घोल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also Read: Kitchen Hacks: तेल से सन्न कोयला बन गई है कड़ाही, बस ये आसान टिप्स करें फॉलो – चुटकियों में होगी साफ

