Circle Mehndi Design: सर्कल मेहंदी डिजाइन पुराने से नए समय तक बहुत पसंद होती आ रही हैं. ये मेहंदी डिजाइन बेहद खूबसूरत और पारंपरिक है, जो अपनी सिंपल और आकर्षक लुक देने के लिए सही है. इस डिजाइन में हाथ के बीज एक गोल आकार बनाया जाता हैं, जिसके चारों और पैटर्न, फूलों की डिजाइन बनाई जाती हैं. अगर आपको मेहंदी लगाना नहीं आता है तो आप इस डिजाइन को आसानी से लगा सकते हैं. आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं सर्कल मेहंदी डिजाइन आइडियाज जिसे आप अपने लिस्ट में रखकर अपने हाथों में लगा सकती हैं.
अरेबिक सर्कल मेहंदी डिजाइन | Arabic Circle Mehndi Design

अरेबिक सर्कल मेहंदी डिजाइन में बोल्ड पैटर्न और साफ लाइन होते हैं. इस डिजाइन के बीच में गोल सर्कल बनाकर उसके चारों ओर पत्तियां और बेल बनाए जाते हैं, जो हाथों को बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देते हैं.
सिंपल सर्कल मेहंदी डिजाइन | Simple Circle Mehndi Design

अगर आप भरे-भरे हाथों वाले डिजाइन लगाना पसंद नहीं करती तो आप इस डिजाइन को आज ही अपने लिस्ट में रख लें. इसे लगाना बहुत आसान होने के साथ ये सिंपल डिजाइन में ही आपके लुक को बेहतर बना देगी.
ब्यूटीफुल सर्कल मेहंदी डिजाइन | Beautiful Circle Mehndi Design

किसी शादी में जा रही हैं और सुंदर दिखने के लिए अपने ड्रेस का सिलेक्शन भी कर लिया है तो इस मेहंदी डिजाइन को भी अपने लिस्ट में रखिए. ये आपके लुक को बढ़ाने और हाथों को सुंदर दिखाने के लिए बेस्ट होगी. ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन आप किसी में खास मौके पर हाथों में लगा सकती हैं.
ईजी सर्कल मेहंदी डिजाइन | Easy Circle Mehndi Design

आपको मेहंदी लगाना नहीं आता तो भी आप इस डिजाइन को देखकर अपने हाथों में मेहंदी लगा लेगी. ये गोल आकार में बनती हैं और इसके किनारे में डॉट होता है. ये बहुत आसानी से हाथों में लग जाती हैं और रचने के बाद बहुत सुंदर दिखती हैं.
यह भी पढ़ें: Mehndi Design Easy And Beautiful: आर्टिस्ट की तरह आप भी लगा लेंगी मेहंदी, यहां देखें सिंपल और ब्यूटीफुल डिजाइन
यह भी पढ़ें: Simple Mehndi Design: हाथों में लगाएं सिंपल मेहंदी डिजाइन, रचने के बाद हर कोई पूछेगा लगाने वाले का नाम

