22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Easy Packing Tips: ट्रिप पर सूटकेस में चीजें ढूंढने में नहीं आएगी मुश्किल, अपनाएं ये आसान पैकिंग टिप्स

Easy Packing Tips: ट्रिप पर जाने से पहले सबसे जरूरी काम है सूटकेस या बैकपैक को पैक करना. सही तरीके से पैक करना आपका टाइम बचाता है और आपका सफर भी अच्छा गुजरता है. अगर आप भी ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो पैकिंग के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं.

Easy Packing Tips: घूमना फिरना अधिकतर लोगों को पसंद होता है. कई लोग फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करते हैं वहीं कई लोग अकेले ही घूमने का शौक रखते हैं. जब लोग ट्रिप पर जाते हैं तो सही से चीजों को पैक नहीं करने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है और लोग सही से एन्जॉय नहीं कर पाते. पैक करते टाइम सारी चीजों को एक साथ रख देते हैं और चीजों को ढूंढने में पूरा सूटकेस या बैकपैक ही खाली करना पड़ता है. कई बार जरूरत की चीजें छूट जाती हैं और इस वजह से लोग स्ट्रेस में आ जाते हैं. हर कोई चाहता है कि जब भी वे ट्रैवल करें तो स्ट्रेस फ्री रहें. सही तरीके से पैक करना आपका टाइम बचाता है और आपका सफर भी आरामदायक और मजेदार भी बनाता है. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ पैकिंग टिप्स जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. 

पैकिंग शुरू करने से पहले क्या करें?

पैकिंग शुरू करने से पहले आप ये तय कर लें कि आपको कौन सी चीजों की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए सही ये रहेगा कि आप एक लिस्ट बना लें. आप जिस जगह पर जा रहे हैं उस जगह के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लें. मौसम के हिसाब से कपड़े रख लें. जरूरी चीजों की लिस्ट बना लें और जैसे आप बैग में इसे रखते हैं आप लिस्ट में उस चीज को टिक कर दें. पैकिंग को पहले से ही शुरू कर दें. ट्रिप पर निकलने से एक दिन पहले पैकिंग करने से आप सही से पैकिंग नहीं कर पाएंगे और कुछ चीजें छूट भी जाएंगी. 

कपड़ों को कैसे रखें?

कपड़ों को आप अच्छे से फोल्ड कर लें और ज्यादा कपड़े नहीं लें जाएं. आप पतले कपड़े जैसे टी शर्ट, कुर्ती, कॉटन स्कर्ट को रोल कर के रखें. रोल किए हुए कपड़ों को आप सूटकेस के किनारों पर रखें. इससे ज्यादा कपड़े सूटकेस में आसानी से आ पाएंगे. आप छोटे कपड़े जैसे सॉक्स को एक छोटे बैग में रखें और इसे सूटकेस के खाली सेक्शन में रखें. आप ड्रेसिंग के हिसाब से कपड़े पैक करें. आप पहले अपने ऐसे कपड़े रखें जिन्हें आप फ्रेश होने के बाद पहनेंगे उसके नीचे दूसरे दिन के कपड़े रखें. 

इलेक्ट्रॉनिक की चीजों को कैसे रखें?

इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे चार्जर, ईयरफोन या पावर बैंक को एक अलग बैग में रखें. आप इस बैग को सूटकेस या बैकपैक के ऐसे हिस्से में रखें जहां आसानी से हाथ पहुंच सके.

ट्रैवल के लिए शैम्पू, कंडीशनर और लोशन को कैसे रखें?

आप ट्रैवल के लिए बड़े बॉटल में शैम्पू, कंडीशनर और लोशन को नहीं रखें. बड़े बॉटल रखने से सूटकेस का वजन बढ़ जाएगा. इसके लिए आप छोटे बॉटल को रख सकते हैं. 

छोटे सामान को कैसे रखें?

मेकअप और ज्वेलरी को आप छोटे पाउच में रखें. आप एक अलग बैग में दवाई को रखें. आप कुछ पैसे, कार्ड को अलग बैग रखें जिससे आप आसनी से इन चीजों को निकाल पाएं. आप अपनी आईडी कार्ड और जरूरी कागज को भी एक बैग में अच्छे से रखें. 

यह भी पढ़ें- How To Organize Dressing Table: बिखरी ड्रेसिंग टेबल को दें नया लुक, इन टिप्स की मदद से करें ऑर्गेनाइज

यह भी पढ़ें- Furniture Cleaning Tips: लकड़ी के फर्नीचर को बनाए रखें हमेशा नया और चमकदार, इन क्लीनिंग टिप्स का करें इस्तेमाल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel