ePaper

Bread Rasmalai Recipe: मीठा खाने का हो रहा है मन तो सिंपल रेसिपी से झटपट बना लें टेस्टी ब्रेड रसमलाई

4 Jan, 2026 9:09 am
विज्ञापन
Easy Bread Rasmalai Recipe in Hindi

ब्रेड रसमलाई रेसिपी (Image - Gemini)

Bread Rasmalai Recipe: रसमलाई खाना तो हर किसी को पसंद होता है. ऐसे में आप घर पर ब्रेड रसमलाई बनाकर मीठा खाने की क्रेविंग को दूर कर सकते हैं.

विज्ञापन

Bread Rasmalai Recipe: मीठा खाने के लिए किसी पर्व त्योहार का इंतजार नहीं करना होता है. जब दिल करे तब आप मिठाई खा सकते हैं. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि मिठाई के लिए आपके पास बाजार जाने का वक्त नहीं होता है ऐसे में आप उदास हो जाते हैं. मिठाई खाने के लिए अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आपका जब मीठा खाने का दिल करे तो आप ब्रेड रसमलाई तो तुरंत बना कर खा सकते हैं. यहां हम आपको इसकी सिंपल रेसिपी बताते हैं.

ब्रेड रसमलाई बनाने की सामग्री

  • ब्राउन ब्रेड – 4
  • स्किम्ड मिल्क पाउडर – 2 छोटे चम्मच
  • फुल क्रीम मिल्क – 4 बड़े चम्मच
  • गाढ़ा दूध – 3/4 कप
  • हरी इलायची – जरूरत के अनुसार
  • बादाम – जरूरत के अनुसार
  • पिस्ता – जरूरत के अनुसार
  • केसर – जरूरत के अनुसार

इसे भी पढ़ें: Parwal Mithai Recipe: परवल की मिठाई जो जीत लेगी सबका दिल, घर पर ही ऐसे करें तैयार

ब्रेड रसमलाई बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले सैंडविच ब्रेड के सभी किनारे काटकर अलग निकाल दे और ब्रेड को गोलाई के आकार में काट ले.
  • अब आप एक पैन में दूध को उबाल लें.
  • दूध की पूरी मात्रा का एक तिहाई हिस्सा पैन में बचने तक इसे पकाते रहें.  
  • फिर गाढ़े दूध में मिल्क पाउडर डालकर उसे धीमी आंच पर अच्छी तरह से मिला लें.
  • इसके बाद आप इस मिक्सर को 2 से 3 मिनट तक पका लें.
  • फिर इसमें कंडेंस मिल्क डाल कर अच्छी तरह मिला लें.
  • फिर इस मिश्रण में केसर, इलायची का पाउडर, बारीक कटे बादाम और पिस्ता को डालकर पैन में ही अच्छी तरह मिला लें.
  • इस पूरे मिश्रण को 4 से 5 मिनट तक तेज आंच में पका कर गाढ़ा कर लें.  
  • इसके बाद कटे हुए ब्रेड को प्लेट में रखें और कंडेंस मिल्क, इलायची पाउडर, बारीक कटे बादाम, पिस्ता द्वारा तैयार मिश्रण को इनके ऊपर डाल दें.
  • लीजिए आपकी ब्रेड रसमलाई बनकर तैयार है.

इसे भी पढ़ें: Khajur Burfi: मीठा खाने के हैं शौकीन, तो कुछ मिनटों में घर पर ही बना लें खजूर की बर्फी

इसे भी पढ़ें: Gulab Jamun Recipe: घर पर बनाएं बाजार जैसी सॉफ्ट और टेस्टी गुलाब जामुन, नोट करें रेसिपी

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें