Back Fat Removal Tips: हमारे शरीर के लगभग सभी हिस्सों में चर्बी जमती है, लेकिन पीठ में जमी जो चर्बी होती है उससे छुटकारा पाना सबसे मुश्किल होता है. पीठ में जमी चर्बी या फिर बैक फैट दिखने में भले ही छोटी सी प्रॉब्लम लगती हो लेकिन इसकी वजह से आपकी सेहत पर असर पड़ता है और साथ ही आपके कॉन्फिडेंस पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं ऐसा होने के पीछे जो सबसे बड़ा कारण है वह सिर्फ आपकी डाइट नहीं है बल्कि लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहना या फिर एक्सरसाइज ना करना भी है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्होंने अपने पीठ पर जमी जिद्दी चर्बी से छुटकारा पाने के लिए हर तरीका अपना लिया लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी. आज हम आपको जो टिप्स बता रहे हैं उन्हें अपनाकर आप अपने पीठ में जमी इस चर्बी से कुछ ही दिनों में छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
कार्डियो वर्कआउट को बनाएं डेली रूटीन का हिस्सा
अगर आपने पीठ में जमी जिद्दी चर्बी से जल्दी छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपनी डेली रूटीन में कार्डियो वर्कआउट्स को शामिल करना चाहिए. हर दिन तेज चलने को और दौड़ने को अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं. इसके अलावा अगर आप साइकिलिंग करना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए फायदेमंद ही है.
यह भी पढ़ें: Chia Seeds: हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है चिया सीड्स, बिना सोचे खाने से पहले जान लें एक्सपर्ट्स की चेतावनी
यह भी पढ़ें: Liver Healing Foods: लिवर को फिर से नया जैसा बना देंगे ये सुपरफूड्स, आज ही डाइट में शामिल करें और देखें फायदा
स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी फायदेमंद
पीठ में जमी चर्बी से छुटकारा पाने के लिए आपको स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को भी अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए. जब आप अपने डेली रूटीन में पुशअप्स, प्लैंक और डंबल से किये जाने वाले वर्कआउट्स को शामिल करते हैं तो आपके पीठ में जमी चर्बी खत्म होती है और मसल्स टोन्ड होते हैं.
ट्राई करें योगासन
अगर आप जिम जाकर वर्कआउट नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए योगा करना भी फायदेमंद है. पीठ में जमी चर्बी से छुटकारा पाने के लिए आपको अपनी डेली रूटीन में भुजंगासन और ताड़ासन को शामिल करना चाहिए.
डाइट का भी रखें ख्याल
आप लाख कोशिश कर लें लेकिन आपके पीठ में जमी चर्बी कम नहीं होगी अगर आपकी डाइट सही नहीं है तो. पीठ से जमी जिद्दी चर्बी से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले तली-भुनी और मीठी चीजों का सेवन करना बंद करें. इस बात का ख्याल रखें कि आपके डाइट में प्रोटीन और फाइबर ज्यादा हो.
यह भी पढ़ें: Health Tips: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अनार, सेहत को फायदे की जगह हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

