29.3 C
Ranchi
Advertisement

Remedy for Termites: दीमक की वजह से बर्बाद हो गए सभी फर्नीचर और लकड़ी की चीजें? इस तरह पाएं छुटकारा

Remedy for Termites: जब लकड़ी को चीजों पर दीमक लगते हैं तो ऐसे में वे सभी चीजें अंदर से खोखली हो जाती है और बुरी तरह से डैमेज भी. ये दीमक तबतक किसी चीज को नहीं छोड़ते हैं जबतक वे उसे पूरी तरह से बर्बाद न कर दें. आज इस आर्टिकल में हम आपको दीमक से छुटकारा पाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं.

Remedy for Termites: जब घर पर मौजूद लकड़ी की चीजों में दीमक लगते हैं तो ऐसे में यह हमारे लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी किसी भी लकड़ी की चीज में दीमक लगता है तो वह उसे अंदर से खोखला और बुरी तरह से डैमेज कर देता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काम की होने वाली है जिनके घर पर मौजूद लकड़ी की चीजों जैसे कि फर्नीचरों और दरवाजों में दीमक लग चुके हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप लकड़ी की चीजों में लगे इन दीमकों से छुटकारा पा सकेंगे. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

नीम के तेल का इस्तेमाल

अगर आप लकड़ी की चीजों को डैमेज करने वाले इन दीमकों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको नीम के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप नीम के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको दीमकों से काफी आसानी से छुटकारा मिल सकता है. जिस भी जगह पर दीमक लगा हुआ है आपको नीम के तेल को उस जगह पर अच्छे से लगा देना है.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चावल के डब्बे में दिख रहे घुन और कीड़े? फेंके नहीं, यहां जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा

नमक का करें इस्तेमाल

आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी लेकिन आप इन दीमकों से छुटकारा पाने के लिए नमक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लकड़ी की चीजों में जहां पर आपको दीमक दिखाई दे रहे हैं वहां पर नमक का एक गाढ़ा घोल बनाकर डाल देना है. कई बार ऐसा करते रहने से आपको दीमक से छुटकारा मिल सकता है.

लौंग के तेल का करें इस्तेमाल

दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप लौंग के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको एक कप पानी में 10 बूंद लौंग के तेल को डाल देना है. अब आपको इस लिक्विड को उस जगह पर डालना या फिर छिड़कते हैं तो आपको दीमक से छुटकारा मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: तवे पर जम गयी मोटी काली परत? इस तरह उसे बनाएं नये जैसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel