32.1 C
Ranchi
Advertisement

Ear Wax Removal Tricks: गलत तरीका बना सकता है बहरापन का कारण, जानिए कान की सफाई के सही तरीके

Ear Wax Removal Tricks: ये सभी चीजें कान के लिए खतरनाक हो सकती हैं. कई लोगों को लगता है कि कॉटन स्वैब  कान साफ करने का सही तरीका होता है, तो आप गलत सोच रहे हैं. यहाँ तक कई ऐसा करने से कान का पर्दा फटने का भी डर होता है. आज इस लेख में जानते हैं कि बिना इन चीजों का इस्तेमाल किए भी कान के मैल को साफ कर सकते हैं. 

Ear Wax Removal Tricks: कान में मैल जमना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर इस बाहर न निकाला जाए, तो यह गंभीर इन्फेक्शन का कारण बना सकता है. ऐसे में आपके सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है. हमने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोग कान में जमा मैल को निकालने के लिए कॉटन स्वैब  के अलावा हेयरपिन, चिमटी, पेन और यहाँ तक कि कई बार चाभी का भी इस्तेमाल करते हैं. ये सभी चीजें कान के लिए खतरनाक हो सकती हैं. कई लोगों को लगता है कि कॉटन स्वैब  कान साफ करने का सही तरीका होता है, तो आप गलत सोच रहे हैं. यहाँ तक कई ऐसा करने से कान का पर्दा फटने का भी डर होता है. आज इस लेख में जानते हैं कि बिना इन चीजों का इस्तेमाल किए भी कान के मैल को साफ कर सकते हैं. 

इयर ड्रॉप का करें इस्तेमाल

इसमें आमतौर पर बेबी ऑयल, मिनरल ऑयल या ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं, इनका इस्तेमाल भी सावधानी से करना चाहिए. ये सभी चीजें कान के मैल को नरम कर देते हैं. इसके दो दिन बाद कान में थोड़ा सा गर्म पनाई डालें और इसके बाद गर्दन थोड़ा सा टेढ़ा कर लें ताकि पनि निकाल जाए. इसके बाद कान के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए एक साफ तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

सॉफ्ट टिशू का करें इस्तेमाल

जब भी कोई इंसान नहाने जाता है, तो कान में पानी जाने सए वो मैल नरम हो जाता है. यही सही समय है कि जब उसे आप निकाल सकते हैं. इसके लिए एक सॉफ्ट टिशू पेपर लें औ कान साफ करें. ऐसे में कान का बाहरी हिस्सा भी साफ होगा. 

कान साफ करने वाले किट्स

कई बार लोग सोचते हैं कि उनके कान में गंदगी बहुत ज्यादा डीप में जमी है तो इसकी सफाई के लिए आप बाजार में मिल रहे किट्स का इस्तेमाल कर सकते है. ये किट्स पूरी तरह से सुरक्षित होती है. इसके कोई भी नुकसान भी नहीं होगा. 

पानी वाले सीरिन्ज का करें इस्तेमाल

कान में जमी हुई गंदगी को साफ करने के लिए पानी के सिरिन्ज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए सिरिन्ज में पानी भर के कान में हल्के हाथ से डालना है, उसके बाद कान को नीचे झुकाकर फ्लश कर देना है. ऐसे 2-3 बार करने से गंदगी खत्म हो जाती है. 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel