22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali Leaf Decor Ideas: इस दिवाली पत्तों से घर सजाने के अपनाएं ये यूनिक और क्रिएटिव आइडियाज, जो देंगे नेचुरल और रॉयल फेस्टिव लुक

Diwali Leaf Decor Ideas: इस दिवाली घर को पत्तों से सजाने के आसान और क्रिएटिव DIY आइडियाज जानें. बजट फ्रेंडली और नेचुरल डेकोर के साथ दें अपने घर को फेस्टिव लुक.

Diwali Leaf Decor Ideas: इस दिवाली अपने घर को कुछ अलग और क्रिएटिव अंदाज में सजाना चाहते हैं? तो पत्तों से तैयार DIY डेकोर आइडियाज आपके लिए परफेक्ट हैं. यह न सिर्फ आसान और बजट फ्रेंडली हैं, बल्कि आपके घर में नेचुरल और फ्रेश फेस्टिव वाइब भी लाते हैं. इन आइडियाज के जरिए आप दीयों, गेंवत, वॉल डेकोर और टेबल सेंटरपीस तक को खूबसूरती से सजाकर घर को दिवाली स्पेशल टच दे सकते हैं. तो आइए देखते हैं कुछ आसान और आकर्षक पत्तों के डेकोर आइडियाज.

आम के पत्तों से सजावट

Diy Diwali Leaf Decor Ideas
Diy diwali leaf decor ideas
Diwali Leaf Diy Decor Ideas
Diwali leaf decor ideas

आम का पत्ता हिन्दू धर्म में शुभ माना जाता है और इसे त्योहारों में घर की सजावट के लिए उपयोग किया जाता है. ऐसे में आप आम के पत्तों की एक सुंदर तोरण बनाकर मुख्य दरवाजे पर लटका सकते हैं. इससे न सिर्फ घर को पारंपरिक टच मिलता है, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी भी आती है. ये सजावट बेहद आसान और नेचुरल होती है

गेट की सजावट चंदन और फूलों के साथ

Diy Diwali Leaf Decor Idea
Diy diwali leaf decor idea

दिवाली में सजावट की शुरुआत मुख्य गेट से होती है. आप पत्तों पर पूजा का चंदन लगाकर और उन पर गेंदा के फूल रखकर एक सुंदर बंदनवार बना सकते हैं. इसे गेट के ऊपर सजाएं, जिससे मेहमानों का स्वागत शुभता और सुगंध से हो.

रंगोली में पत्तों का इस्तेमाल

Diy Leaf Decor Ideas
Diy leaf decor ideas
Diy Leaf Rangoli Ideas
Diy diwali leaf decor ideas

रंगोली को अगर आप कुछ अलग अंदाज में सजाना चाहते हैं, तो पत्तों का यूज करें. आप पत्तों से रंगोली के पैटर्न बना सकते हैं और बीच में फूलों या रंगों से सजावट कर सकते हैं. इससे आपकी रंगोली एकदम नेचुरल और यूनिक दिखेगी.

पत्तों और फूलों की हैंगिंग सजावट

Diy Diwali Leaf Decor Ideas 2
Diy diwali leaf decor ideas

अगर आप पत्तों को थोड़ा अलग और यूनिक तरीके से सजाना चाहते हैं, तो इन्हें धागे में पिरोकर फूलों के साथ टांगें. इसे आप दरवाजे, खिड़की या किसी भी दीवार पर लटका सकते हैं. ये DIY सजावट घर को नेचुरल, कलरफुल और फ्रेश लुक देती है. यह खासकर शाम को दीयों की रोशनी में और भी सुंदर लगती है.

टेबल सेंटरपीस पत्तों और दीयों के साथ

दिवाली की सजावट में टेबल को भी खास तरीके से सजाया जा सकता है. आप बड़े-बड़े हरे पत्तों को सजा कर उनके ऊपर छोटे दीये या टी-लाइट्स रख सकते हैं. बीच में फूलों की पंखुड़ियां या हल्का ग्लिटर डालकर इसे और आकर्षक बना सकते हैं. यह सेंटरपीस आपके पूजा घर या ड्राइंग रूम को फेस्टिव और एलिगेंट लुक देगा.

ये भी पढ़ें: Dhanteras Rangoli Designs: धनतेरस पर घर सजाएं इन खूबसूरत रंगोली डिजाइंस से, आएगी मां लक्ष्मी की कृपा

ये भी पढ़ें: Rangoli Designs for School Competition: मिनटों में बनाएं सुंदर, क्रिएटिव और प्रतियोगिता जीतने वाली रंगोली डिजाइन्स

ये भी पढ़ें: Living Room Wall Painting Ideas: लिविंग रूम की दीवारों को बनाएं घर की शान, देखें शानदार पेंटिंग आइडियाज जो हर गेस्ट को कर देंगे इंप्रेस

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel