ePaper

Dhaba Style Mixed Veg Paratha: ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा से करें दिन की शुरुआत, बहुत सिंपल है रेसिपी

19 Jan, 2026 5:17 pm
विज्ञापन
Dhaba Style Mixed Veg Paratha Recipe in Hindi

ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा रेसिपी (Image-Gemini)

Dhaba Style Mixed Veg Paratha: पराठा तो आपने कई तरह के खाए होंगे लेकिन इस सर्दी ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा ट्राई करके देखें. आज आपको इस टेस्टी पराठे की रेसिपी बताते हैं.  

विज्ञापन

Dhaba Style Mixed Veg Paratha: सर्दियों के मौसम में पराठा खाना तो हर किसी को पसंद आता है. ऐसे में आपने इस सर्दी कई तरह के पराठे खाए होंगे, लेकिन आज आपको ढाबा स्टाइल मिक्स वेज पराठा बनाने की रेसिपी बताते हैं. यह पराठा खाने में बहुत ही टेस्टी हो सेहत से भरपूर होती है. इसमें 5-6 सब्जियों को मिक्स करके बनाने पर स्वाद इतना जायकेदार होगा कि खाने वाले उंगलियां चाटने को मजबूर हो जाएंगे. चलिए अब आपको ढाबा स्टाइल स्वादिष्ट मिक्स वेज पराठा बनाने की रेसिपी बताते हैं.  

मिक्स वेज पराठा बनाने की सामग्री

  • आटा – 100 ग्राम
  • मटर के दाने– 1/2 कप (उबले हुए)
  • आलू – 1 (उबला हुआ)
  • पत्तागोभी – 1 कप (बारीक कटा)
  • फूलगोभी – 1 कप (कद्दूकस)
  • गाजर – 1 (कद्दूकस)
  • प्याज – 1 (बारीक कटा)
  • अदरक – 1 टुकड़ा (कद्दूकस)
  • जीरा – 1 टी स्पून
  • लाल मिर्च – 1/2 टी स्पून
  • अजवायन – 1 टी स्पून
  • हरी मिर्च – 2 (कटी हुई)
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल

इसे भी पढ़ें: Onion Cheese Paratha Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं स्वाद से भरपूर प्याज चीज पराठा, बहुत आसान है रेसिपी

मिक्स वेज पराठा बनाने की विधि

  • मिक्स वेज पराठा बनाने के लिए पहले फूलगोभी, गाजर, पत्ता गोभी समेत सभी सब्जियों को धो लें.
  • अब किसी बर्तन में पानी डालकर आप इन सब्जियों को उबाल लें.
  • इसके बाद सब्जी के पानी को छलनी की मदद से अलग कर दें.
  • अब आप आटा छान लें और इसमें उबले आलू, उबली गाजर, पत्ता गोभी, फूलगोभी, मटर, प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर सभी को अच्छी तरह से मैश करें.
  • फिर इसमें आप स्वादानुसार नमक डालें और साथ ही लाल मिर्च पाउडर, जीरा, अजवाइन भी मिला लें.
  • अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंद लें.
  • अब आप नॉनस्टिक पैन या तवा लेकर उसे धीमी आंच पर गर्म करें और उप पर थोड़ी तेल डालकर फैला लें. इसके बाद आप आटे की लोइयां बनाकर पराठा बेलें और उसे तवे पर सेक लें.

इसे भी पढ़ें: French Toast Recipe: बोरिंग ब्रेकफास्ट को करें बाय-बाय और ट्राई करें फ्रेंच टोस्ट, बच्चे खूब करेंगे पसंद

इसे भी पढ़ें: Paneer Toast Recipe: पनीर टोस्ट से ब्रेकफास्ट होगा सुपर टेस्टी, इसे बनाना भी है बहुत आसान

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें