25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skin Care: ग्लोइंग स्किन पाने और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने में मददगार है हल्दी पानी का सेवन

रोजाना हल्दी पानी पीने से कई फायदे देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि ज्यादातर लोग सुबह में चाय के स्थान पर हल्दी पानी का सेवन करना पसंद करते हैं.

Skin Care: आमतौर पर हल्दी का इस्तेमाल भोजन में एक मसाले के रूप में किया जाता है. मगर औषधीय गुणों के कारण हल्दी का उपयोग भोजन के साथ-साथ आयुर्वेद या घरेलू नुस्खों के रूप में भी किया जाता है. दरअसल, आयुर्वेद में हल्दी को नेचुरल एंटीबायोटिक माना गया है, जिसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल जैसी प्रॉपर्टीज भरपूर मात्रा में पायी जाती हैं. हल्दी को पानी में मिलाकर रोजाना पीने से स्वास्थ्य से जुड़े कई फायदे देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि ज्यादातर लोग सुबह में चाय के स्थान पर हल्दी पानी का सेवन करना पसंद करते हैं. हल्दी वाला पानी बॉडी के लिए डिटॉक्स वाटर की भांति कार्य करता है, जिससे शरीर से विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं. एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण हल्दी-पानी का सेवन करने से स्किन की चमक बढ़ती है. साथ ही मुंहासों से छुटकारा पाने और दाग-धब्बे कम करने में भी मदद मिलती है. जानिए हल्दी के पानी को अपनी दिनचर्या में शामिल करने से कौन-कौन से सौंदर्य लाभ मिल सकते हैं.

हेल्दी स्किन

त्वचा की सेहत को दुरुस्त रखने में हल्दी अहम भूमिका निभाती है. त्वचा की रंगत सुधारने और प्राकृतिक चमक प्रदान करने के लिए यह जानी जाती है. इसके अलावा, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह इरिटेटेड स्किन को शांत रखने में मदद करती है.

मुंहासे व दाग-धब्बे

हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व मौजूद होता है. यह बैक्टीरिया से लड़ने और सूजन को कम करने में मदद करता है, जिससे यह मुंहासों के इलाज और दाग-धब्बों को कम करने में प्रभावशाली तरीके से काम करता है.

Also Read :Skin Care Tips: इस तरह बनाएं खीरे का फेस पैक

एंटी एजिंग

हल्दी मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद कर सकते हैं, जो समय से पहले बूढ़ा होने के लिए जिम्मेदार हैं. इससे चेहरे पर पड़ने वाली महीन रेखाएं और झुर्रियां कम हो सकती हैं. इसके अलावा, हल्दी स्किन टोन और हाइपरपिग्मेंटेशन को बैलेंस करने में मदद कर सकती है, जिससे आपके चेहरे पर एक समान निखार देखने को मिलता है.

त्वचा संबंधी समस्याओं में मददगार

हल्दी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज की वजह से यह त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने में भी मदद करती है. हल्दी एक्जिमा, सोरायसिस और रोसैसिया जैसी दिक्कतों से राहत दिलाने में सहायता करती है. इसके अलावा, आंखों के नीचे हल्दी वाला पानी या हल्दी युक्त क्रीम लगाने से काले घेरे हल्के हो सकते हैं और सूजन कम हो सकती है.

घावों को भरने में सहायक

हल्दी के नेचुरल एंटीसेप्टिक गुण घाव भरने में सहायता कर सकते हैं और दाग-धब्बों को कम कर सकते हैं. इसके साथ ही हल्दी सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है, जिससे यह तैलीय या मुंहासे वाली त्वचा वाले व्यक्तियों के लिए फायदेमंद हो सकती है.

त्वचा को डिटॉक्सीफाइ करने में कारगर

हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण धूल, प्रदूषण समेत अन्य पर्यावरणीय कारकों के कारण होने वाली त्वचा की जलन को शांत करने में मदद कर सकते हैं. साथ ही हल्दी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर त्वचा को डिटॉक्सीफाइ करने में मदद करती है, जिससे त्वचा का रंग साफ होता है.

Also Read : Skin Tips: गर्मी में चेहरे पर गुलाब जल, फायदे जान चौंक जाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें