Cleaning Hacks: स्टील के बर्तनों में अगर दाग और धब्बे लग जाएं तो उन्हें सही से साफ करना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है. कई बार तो ये दाग-धब्बे इतने ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं कि घंटों रगड़ने के बाद भी इनसे छुटकारा पाना नामुमकिन लगता है. अगर आपके किचन में मौजूद स्टील के बर्तनों से दाग नहीं छूट रहे हैं और आप अब हार मान चुके हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आपको इन जिद्दी दाग और धब्बों से मिनटों में आसानी से छुटकारा मिल जाएगा. चलिए इन नुस्खों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
नींबू और नमक का करें इस्तेमाल
अगर आपने हर तरीका अपना लिया है लेकिन फिर भी आपको स्टील के बर्तनों में लगे इन जिद्दी दाग-धब्बों से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आपको नींबू और नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको एक नींबू को बीच से काट लेना है और उसपर थोड़ा सा नमक छिड़क देना है. अब इस नींबू के टुकड़े से बर्तन को अच्छे से घिसना है. करीबन 10 मिनट बाद बर्तन को गुनगुने पानी से धोने पर वह नए जैसा चमकने लग जाएगा.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पीले पड़े प्लास्टिक के लंच बॉक्स को स्कूल नहीं ले जाना चाहते बच्चे? इस तरह बनाएं उसे नए जैसा
गर्म पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल
अगर बर्तनों पर लगे दाग और धब्बे काफी ज्यादा जिद्दी हैं ऐसे में आपको गर्म पानी और डिटर्जेंट का साथ में इस्तेमाल करना चाहिए. सबसे पहले आपको इन गंदे बर्तनों को गर्म पानी में डुबो देना है और फिर ऊपर से बर्तन देने वाले लिक्विड को उसमें डाल देना है. करीबन 30 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद स्क्रबर की मदद से बर्तनों को अच्छे से रगड़ें. अब आपको ये पुराने बर्तन भी नए जैसे लगने लगते हैं.
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है जो आपको काफी आसानी से आपके किचन में ही मिल जाएगी. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें इस बेकिंग सोडा की मदद से भी आप स्टील के इन बर्तनों को साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले एक चम्मच बेकिंग सोडा ले लेना है और उसे थोड़े से पानी में मिलाकर एक गधा पेस्ट तैयार कर लेना है. अब आपको दाग वाली जगह पर इस पेस्ट को रगड़ना है और 15 मिनट के लिए छोड़ देना है. अंत में गर्म पानी का इस्तेमाल करते हुए बर्तनों को धो लेना है.

