ePaper

Cleaning Hacks: गंदे और पीले पड़े प्लास्टिक की बाल्टी और मग को चुटकियों में चमकाएं, बिना एक पैसा खर्च किये बनाएं नए जैसा

18 Sep, 2025 7:49 pm
विज्ञापन
cleaning hacks for plastic mug and bucket

AI generated image

Cleaning Hacks: अगर आपके घर के बाथरूम में पड़े प्लास्टिक की बाल्टियां और मग गंदे और काले पड़ गए हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप मिनटों में आप इन्हें नए जैसा और चमकदार बना सकता हैं.

विज्ञापन

Cleaning Hacks: अक्सर बाथरूम में रखी प्लास्टिक की बाल्टियां और मगें लंबे समय तक इस्तेमाल होने के बाद काली और गंदी पड़ जाती हैं. ऐसे में उनका इस्तेमाल करने में भी बुरा लगता है और कहीं न कहीं उनका इस्तेमाल करने का मन भी नहीं करता है. बाल्टी और मगों में जमी गंदगी और मैल को साफ करने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं लेकिन अक्सर इससे हमें कोई फायदा होता नहीं हैं. अंत में हार मानकर हम इन्हें फेंक देते हैं और नया बाल्टी और मग खरीद लेते हैं. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप इन गंदे और मैले पडे प्लास्टिक के बाल्टी और मगों को मिनटों में नए जैसा चमकदार बना सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल

बाथरूम में पड़े गंदे प्लास्टिक के गंदे मग और बाल्टी को साफ करने के लिए आपको हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से प्लास्टिक की बाल्टियों और मगों में जमा पीलापन तो दूर होता ही है बल्कि साथ ही इसमें लगे जिद्दी दाग भी आसानी से साफ हो जाते हैं. प्लास्टिक की बाल्टी और मग को साफ करने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में पानी लें और उसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं. इसके बाद आपको एक पुराना टूथब्रश ले लेना है और उसे इस पानी में डुबो डुबोकर बाल्टी और मग को रगड़कर सफाई करनी है. इसके बाद आपको बाल्टी को नॉर्मल पानी से धो लेना है.

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पीले पड़े प्लास्टिक के लंच बॉक्स को स्कूल नहीं ले जाना चाहते बच्चे? इस तरह बनाएं उसे नए जैसा

यह भी पढ़ें: Toilet Seat Cleaning Hacks: चुटकियों में नए जैसा होगा पीला और गंदा पड़ा हुआ टॉयलेट सीट, घर पर मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां आपको बेकिंग सोडा न मिले. आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी पीले और गंदे और मैले पड़े बाल्टी को साफ करने के लिए कर सकते हैं. अगर आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ और चीजों की भी जरूरत पड़ेगी जिनमें साबुन, नींबू का रस और एक पुराना टूथब्रश शामिल है. सभी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और टूथब्रश की मदद से बाल्टी और मग को अच्छे से रगड़ें. अगर रगड़ने के बावजूद वह जल्दी से साफ नहीं हो रही है तो इस पेस्ट को बाल्टी पर ही लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद ब्रश से अच्छे से रगड़ें. इसके बाद साफ पानी से बाल्टी को धोएं. अब आपकी बाल्टी पूरी तरह से साफ और बिलकुल नए जैसी हो जाएगी.

वाइट विनेगर का इस्तेमाल

अगर आपके घर पर आने वाला पानी खारा है और इस वजह से बाल्टी और मगें पीली पड़ गयी है तो आपके लिए वाइट विनेगर सबसे बेस्ट ऑप्शन है. वाइट विनेगर का इस्तेमाल कर आप काफी आसानी से इन्हें साफ और चमकदार बना सकते हैं. इसके लिए आपको दो कप वाइट विनेगर को पानी में अच्छे से मिला लेना है और एक स्पॉन्ज को इसमें डुबोकर अच्छे से बाल्टी और मगों की सफाई करनी है. कुछ ही देर रगड़ने के से पीले पड़े मग और बाल्टी बिलकुल नए जैसे हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: बिना मेहनत चुटकियों में जंग लगे हुए नल होंगे नए जैसे, ये 3 चीजें आएंगी आपके काम

विज्ञापन
Saurabh Poddar

लेखक के बारे में

By Saurabh Poddar

मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें