22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली के लिए आसान तरीके से घर की साफ-सफाई करनी है, तो इन स्मार्ट रूल्स को फॉलो करें

दीपावली से घर की साफ-सफाई करना बहुत मुश्किल काम होता है. लेकिन कुछ आसान तरीकों को अपना कर इस काम को भी आसानी से निपटाया जा सकता है.

दीपावली से पहले ज्यादातर लोग अपने घर की साफ-सफाई करते हैं. यह कोई एक दिन का काम नहीं होता. पूरे घर की साफ-सफाई करने में कई दिन लग जाते हैं. खासतौर पर ऑफिस वर्क करने वाले लोगों के लिए यह काम बहुत मुश्किल होता है. ऐसे लोग अपने घर में दिवाली की साफ-सफाई के लिए वीकेंड का इंतजार करते हैं. ऐसे लोगों को बहुत ही कम समय में घर की साफ-सफाई का काम पूरा कर लेना होता है ऐसे में इस काम के लिए स्मार्ट तरीका निकालें. यहां पढ़ें दीपावली के लिए घर की साफ-सफाई करने का स्मार्ट तरीका.

इन तरीकों को आजमाएं

: सफाई करते समय हाथ के दस्तानें जरूर पहनें. वरना साफ-सफाई के दौरान कई चीजों को साफ करते समय आपके हाथ कटने या चोट लगने का डर रहता है.

: नाक-मुंह और गले में डस्ट न जाएं इसके लिए मास्क लगाएं.

: बालों को स्कार्फ या हेयर मास्क की मदद से कवर करें.

: छत के जाले निकालते वक्त आंखों को सेव करने के उपाय भी करें. हो सके तो चश्मा लगा लें.

: सामनों की डस्टिंग के लिए फलालैन या कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल करें.

: सफाई करते समय गीले और सूखे कपड़ों को अलग -अलग रखें और जरूरत अनुसार इस्तेमाल करें.

: सफाई शुरू करने से पहले ऐसी चीजों को अलग दूसरे कमरे में हटा दें, जिन पर धूल, मिट्टी चिपकने का डर हो.

: मकड़ी के जाले साफ करने के लिए जाले वाली झाड़ू का उपयोग करना बेहतर है इससे आसानी होगी.

: घर के सोफा कवर, फ्रिज कवर, कुशन व पिलो कवर, बेडशीट, पर्दे आदि को एक दिन में न धोएं.

: सबसे पहले पूरे घर के पर्दे, तो दूसरे दिन सोफा कवर और कुशन कवर धोएं. तीसरे दिन घर की सभी बेडशीट्स को एकसाथ धोएं.

: घर के पंखों और ग्रिल्स की सफाई करने के लिए स्टैप लेडर का इस्तेमाल करें.

: टीवी, म्यूजिक सिस्टम, वॉशिंग मशीन, फ्रिज को ग्लासवेयर क्लीनर से साफ करें. इससे पहले एक सूखे कपड़े से इन पर जमी धूल को साफ कर लें.

Also Read: Diwali Rangoli: दिवाली की रौनक को दोगुना कर देंगे ये रंगोली डिजाइन, बनाना भी है आसान

Also Read: Tips to Save Money: दिवाली पर इन तरीकों से खर्चों पर रखें नियंत्रण 5 आसान टिप्स

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel