10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Christmas Board Decoration Ideas: क्रिसमस पर बोर्ड सजाने के लिए इन आइडियाज को करें ट्राई, देखने वाले करेंगे तारीफ

Christmas Board Decoration Ideas: क्रिसमस पर बोर्ड डेकोरेशन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए डेकोरेशन आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं.

Christmas Board Decoration Ideas: क्रिसमस के त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिलता है. बच्चे तो इस मौके पर सबसे ज्यादा खुश होते हैं और उनकी खुशी बोर्ड डेकोरेशन में भी झलकती है. क्रिसमस पर स्कूलों में बोर्ड को सजाया जाता है जिससे बच्चों का उत्साह और भी बढ़ जाता है. क्रिसमस के मौके पर आप भी बोर्ड डेकोरेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में कुछ डेकोरेशन आइडियाज के बारे में जान सकते हैं. 

क्रिसमस थीम डेकोरेशन

Christmas Theme Decoration
क्रिसमस थीम डेकोरेशन (ai image)

क्रिसमस थीम डेकोरेशन के लिए आप हरे रंग के पेपर से क्रिसमस ट्री बानाएं और इसे बोर्ड के बीच में लगाएं. आप लाल, पीले और नीले रंग के बॉल्स बनाएं और ट्री को खूबसूरती से सजाएं. ट्री के सबसे ऊपर स्टार सजाएं. आप गिफ्ट बॉक्स डिजाइन बनाकर इसे पूरा करें. इसके साथ आप पेपर और कॉटन का इस्तेमाल करके खूबसूरत सांता क्लॉज बना सकते हैं.

विंटर थीम डेकोरेशन 

Winter Theme Decoration
विंटर थीम (ai image)

क्रिसमस के मौके पर बोर्ड को सजाने के लिए आप विंटर थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस थीम में सफेद रंग का इस्तेमाल करें. बोर्ड पर आप पेपर स्नोफ्लेक्स चिपका सकते हैं. कॉटन से आप बर्फ की तरह एहसास दे सकते हैं और स्टार लगाकर इसे और आकर्षक बना सकते हैं.

बच्चों की ड्रॉइंग से सजाएं

Kids Drawing Decoration
बच्चों की ड्रॉइंग डेकोरेशन

क्रिसमस के मौके पर बोर्ड सजाने के लिए आप बच्चों की बनाई हुई क्रिसमस ड्रॉइंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. बच्चों के हाथों से बनाए गए सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री, बेल्स, स्टार और स्नोफ्लेक जैसी चीजें को बोर्ड में लगा सकते हैं. बोर्ड के बॉर्डर को आप कलर पेपर से सजा सकते हैं. 

रिबन से बोर्ड सजाएं

Ribbon Decoration
रिबन डेकोरेशन (ai image)

क्रिसमस पर आप बोर्ड को रिबन से डेकोरेट कर सकते हैं. आप पेपर से बेल्स बना सकते हैं. इसके साथ आप क्रिसमस से जुड़े विशेज को भी बोर्ड में लगा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Christmas Gift Ideas: क्रिसमस पर फ्रेंड्स को दें ऐसा तोहफा जिसे देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान, जानें खास गिफ्ट आइडियाज

यह भी पढ़ें: Christmas Wall Decoration Ideas: क्रिसमस पर दीवारों को ऐसे सजाएं, ट्राई करें ये वॉल डेकोरेशन आइडियाज

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel