Chhath Puja Special Skin Care: छठ पूजा के दौरान घर में इतना काम होता है कि खुद की स्किन की देखभाल के लिये हम टाईम ही नहीं निकाल पाते हैं.चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन व्रत के दौरान भी चेहरे की खास देखभाल की जरूरत होती है ताकि आपकी स्किन पूजा के दौरान तरोताजा और ग्लोइंग लगे. ऐसे में आज हम आपको 5 आसान घरेलू फेस पैक आइडिया देंगे जिससे आप अपने फेश पर अप्लाई करके खूबसूरत लग सकती है.
हल्दी और बेसन का उबटन
सामग्री
- 1 चम्मच बेसन
- ½ चम्मच हल्दी
- 2 चम्मच दही या दूध
फायदे
- त्वचा को एक्सफोलिएट करता है.
- रंगत निखारता है और नमी देता है.
कैसे लगाएं
- सभी सामग्री मिलाकर पेस्ट बनाएं, चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.यह छठ पूजा से पहले त्वचा को चमकदार बनाने के लिए बहुत अच्छा पैक है.
चंदन और गुलाब जल पैक
सामग्री
- 1 चम्मच चंदन पाउडर
- 2 चम्मच गुलाब जल
फायदे
- त्वचा को ठंडक देता है.
- मुहांसे और दाग-धब्बे कम करता है.
कैसे लगाएं
- दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और 20 मिनट के लिए लगाएं.
- यह पैक धूप की गर्मी से त्वचा को राहत देता है.
टमाटर और शहद का पैक
सामग्री
- 1 चम्मच टमाटर का गूदा
- ½ चम्मच शहद
फायदे
- टैनिंग हटाता है.
- चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाता है.
- मिलाकर 10 मिनट के लिए लगाएं और पानी से धो लें.
पपीता और ओटमील पैक
सामग्री
- 2 चम्मच पपीते का गूदा
- 1 चम्मच ओटमील (दलिया)
फायदे
- डेड स्किन हटाता है.
- चेहरे को मुलायम और साफ बनाता है.
- हल्के हाथों से मसाज करते हुए 15 मिनट लगाएं और फिर धो लें.
- संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट है.
मसूर दाल और कच्चे दूध का पैक
सामग्री
- 2 चम्मच मसूर दाल पाउडर
- 2 चम्मच कच्चा दूध
फायदे
- त्वचा को टाइट करता है.
- प्राकृतिक निखार लाता है.
- भिगोई हुई दाल को पीसकर दूध मिलाएं और चेहरे पर लगाएं.
- हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें,बेहतरीन नतीजे मिलेंगे.
Also Read : Glowing Skin Tips: मॉर्निंग स्किन केयर हैक्स जो देंगे आपको पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग लुक
Also Read : Glowing Skin Overnight: रातों-रात पाएं हीरोइन जैसा ग्लो, अपनाएं ये आसान ब्यूटी हैक्स

