21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के दिन चाहती हैं सबसे सुंदर दिखना? आज से ही लगाएं ये फेस पैक

Chhath Puja 2024: अगर आपके घर में भी इस बार छठ महापर्व मनाया जा रहा है तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स का सुझाव दिया जा रहा है, जो आपके चेहरे के निखार को बढ़ा देंगे और छठ के दिन आपके चेहरे पर स्पेशल ग्लो नजर आएगा.

Chhath Puja 2024: सूर्य देव को समर्पित आस्था और शुद्धता का त्योहार यानी छठ का त्योहार इस साल 7 और 8 नवंबर को मनाया जाने वाला है. छठ महापर्व की तैयारी भी शुरू हो गई है. बाजारों में छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाली चीजें देखी जा रही है और सभी आस्था के इस महापर्व को मनाने के लिए घर लौटने की तैयारी में भी लगे हुए हैं. छठ का त्योहार उत्तर भारत में मनाएं जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक है और इस त्योहार का इंतजार सभी को पूरे साल रहता है. अगर आपके घर में भी इस बार छठ महापर्व मनाया जा रहा है तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स का सुझाव दिया जा रहा है, जो आपके चेहरे के निखार को बढ़ा देंगे और छठ के दिन आपके चेहरे पर स्पेशल ग्लो नजर आएगा.

बेसन फेस पैक

अगर आप यह चाहते हैं कि छठ के त्योहार में आपकी स्किन ग्लोइंग दिखे तो आप अपने चेहरे में बेसन से बना फेस पैक भी लगा सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच बेसन में दो चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिला कर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाए रखे और फिर चेहरे को पानी से धो लें, यह फेस पैक आपके चेहरे से टैनिंग हटाएगा और आपके चेहरे को ग्लोइंग बनाएगा.

Also read: Hair Care Tips: बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान? कभी ना दुहराएं ये गलतियां

Also read: Skin Care Tips: पिम्पल्स के दाग से हैं परेशान? ये आसान उपाय करेंगे आपकी मदद

चंदन फेस पैक

चेहरे को प्राकृतिक निखार प्रदान करने के लिए चंदन से बनें फेस पैक का इस्तेमाल कई सालों से किया जा रहा है. चंदन का इस्तेमाल करते हुए फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच चंदन के पाउडर में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और उससे एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे में 15 से 20 मिनट तक लगाए रखें और फिर चेहरे को धो लें.

मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल

छठ के त्योहार में चेहरे को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो, आप मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी स्किन का टाइप ऑइली है तो यह फेस पैक आपकी स्किन से अतिरिक्त तेल को हटाकर चेहरे को चमकदार और मुलायम बनाता है. मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने के लिए, दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें और फिर इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं रखें और फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें.

Also read: Hair Care: ये है बालों को लंबा करने का राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें