Easy Hacks: चीटियां भले ही दिखने में छोटी सी होती हैं लेकिन जब ये हमें अपने घर पर दिखती है तो हमें परेशानी होती ही है. चीटियां हमें घर के किसी भी कोने में दिख सकती हैं क्योंकि इनके छिपने की जगह फिक्स नहीं होती है. अक्सर जब घर पर चीटियां बढ़ जाती है तो इनसे छुटकारा पाने के लिए हम अलग-अलग केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं. कई बार ये केमिकल्स इतने ज्यादा खतरनाक होते हैं कि ये चीटियों से तो हमें छुटकारा दिला देते हैं लेकिन इसका काफी बुरा असर हमारे सेहत पर भी पड़ जाता है. अगर आपके घर पर भी चीटियां हैं और आप इनसे नेचुरल तरीके से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे सस्ते हैक्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप घर की चीजों को बर्बाद करने वाली इन चीटियों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए इन आसान हैक्स के बारे में जानते हैं विस्तार से.
चीटियों से छुटकारा पाने के लिए तेजपत्ते का इस्तेमाल
अगर आप चीटियों से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए तेजपत्ता सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको तेजपत्ते के साथ थोड़े से पानी और नमक की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी डालकर अच्छे से उबाल लेना है और फिर उसमें 5 तेजपत्ते डालने हैं और एक या दो चम्मच नमक भी डालना है. इन सभी चीजों को पांच मिनट तक खौलने दें जबतक पानी से आपको तेजपत्ते की खुशबू न आने लगे. जब यह पानी ठंडा हो जाए तो इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें. अब आपको इस स्प्रे को उन सभी जगहों पर छिड़क देना है जहां से ये आतंक मचाने वाली चीटियां बाहर निकलती हैं. इस स्प्रे के रेगुलर इस्तेमाल से आप चीटियों की प्रॉब्लम से बचे रहेंगे और साथ ही अन्य कीड़े भी उन जगहों पर नहीं दिखेंगे. इस स्प्रे को आपको सिंक पर, खिड़कियों पर और घर के तंग कोनों पर छिड़क देना है.
नींबू और विनेगर का करें इस्तेमाल
चीटियों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए आप नीम्बू और विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नुस्खे जो तैयार करने के लिए आपको पानी और विनेगर के साथ नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी. अब आपको इन तीनों ही चीजों को बराबर क्वांटिटी में मिलकार एक बोतल में भर लेना होगा और मिक्स कर लेना होगा. अब आपको इस मैजिकल स्प्रे को उन जगहों पर छिड़कना होगा जहां से आपको ये चीटियां निकलती दिख रही हैं.
लौंग और दालचीनी भी फायदेमंद
चीटियों से छुटकारा पाने के लिए आप लौंग और दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन दोनों ही चीजों से एक मिठास भरी गंध निकलती है जिसे चीटियां ज्यादा देर सहन कर नहीं पाती है. आपको दालचीनी को पीस लेना है और एक पाउडर तैयार कर लेना है. इस पाउडर को आपको उन जगहों पर छिड़क देना है जहां पर आपको सबसे ज्यादा चीटियां दिख रही हैं. दालचीनी के पाउडर को छिड़कने के बाद आपको उन्हीं जगहों पर लौंग भी रख देना है.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: कांच के दरवाजे और खिड़कियां मिनटों में चमकने लगेंगी नए जैसी, अपनाएं ये आसान क्लीनिंग ट्रिक्स

